MBA की यहां से कर ली पढ़ाई तो हो जाएंगे मालामाल!
MBA IIM Vishakhapatnam: ग्रेजुएशन करने के बाद अच्छी सैलरी और नौकरी की चाहत में लोग MBA की पढ़ाई करते हैं. अगर आप भी MBA की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, तो यह कॉलेज आपके लिए बेहतरीन हो सकता है क्योंकि यहां इंटर्नशिप में 3.5 लाख स्टाइपेंड मिलता है.
