कोरोनाः 24 घंटे में 20557 नए मामले 44 लोगों की मौत बंगाल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
कोरोनाः 24 घंटे में 20557 नए मामले 44 लोगों की मौत बंगाल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
Coronavirus News: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है. आज सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 20,557 नए मामले सामने आए हैं, और संक्रमण से 44 लोगों की मौत हो गई है.
हाइलाइट्सआज सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 20,557 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 44 लोगों की मौत हो गई है.पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 20,094 मामले सक्रिय हैं.
नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामले और उनसे होने वाली मौतों के आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं काफी समय के बाद सक्रिय मामलों में गिरावट देखी गई है. 28 जुलाई 2022 यानी आज सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 20,557 नए मामले सामने आए हैं, और संक्रमण से 44 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले 26 जुलाई को 18,313 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. वहीं 25 जुलाई को 14,830 नए मामले मिले थे. केरल में एक बार फिर कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 1,273 नए मामले सामने आए हैं. जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 20,094 पर पहुंच गई है. वहीं महाराष्ट्र में भी 2,138 नए मामले सामने आए हैं.
आंकड़ों पर गौर करें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.33 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी दर 98.5 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि राज्य सरकारों द्वारा पहले हुई 10 लोगों की मौत की जानकारी दी जा चुकी है. यानी टोटल 44 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19,216 है. यदि प्रतिदिन एक्टिव मामलों के दर की बात करें तो वह 5.18 फीसदी रही. बीते 24 घंटों में 3,96,783 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. मालूम हो कि अब तक देश में 87.4 करोड़ कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं.
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के अनुसार वर्तमान में पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 20,094 मामले सक्रिय हैं. केरल में 17,803, तमिलनाडु में 14,284, महाराष्ट्र में 13,943, कर्नाटक में 8,836 और पंजाब में 7,089 मामले अभी सक्रिय हैं. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की 203.21 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Coronavirus, Covid 19 New Patient, Covid in IndiaFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 11:48 IST