Bayad Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या कांग्रेस बचा पाएगी अपनी सीट

Bayad assembly election Result 2022: बायड विधानसभा चुनाव (Bayad Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Bayad Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या कांग्रेस बचा पाएगी अपनी सीट
Bayad Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. बायड सीट पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. बायड विधानसभा सीट अरावली जिले और साबरकांठा लोकसभा सीट अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर साल 2012 से कांग्रेस काबिज है. इस सीट पर बीजेपी ने वापसी के लिए भीखीबेन गिरवंत सिंह परमार (Bheekhiben Girwant Singh Parmar) को चुनाव में उतारा है. कांग्रेस ने महेंद्र सिंह शंकर सिंह वाघेला (mahendra singh shankar Singh Vaghela) और आम आदमी पार्टी ने चुन्नी भाई पटेल (Chunnibhai Patel) को चुनावी मैदान में उतारा है. क्या हैट्रिक लगाएगी कांग्रेस साल 2017 का चुनाव कांग्रेस के झाला धवल सिंह नरेंद्र सिंह ने जीता था. लेकिन, पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने के बाद 2019 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के जसू भाई शिवभाई पटेल को शिकस्त दे दी थी. हालांकि इस बार बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस (Congress) का खेल बिगाड़ने का पूरा प्रयास किया है. उपचुनाव में भी हार गई थी बीजेपी अरावली जिले के बयाड विधानसभा सीट पर 2019 के उपचुनाव में कांग्रेस के झाला धवल सिंह नरेंद्र सिंह को 65597 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के जसू भाई शिवभाई पटेल को 64854 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर सिर्फ 743 वोटों का दर्ज किया गया था. बीजेपी के पटेल 2017 में विधायक चुने गए थे, लेकिन बीच में ही कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में चले गए थे. इसके चलते उपचुनाव में उन्हें भाजपा के टिकट पर मैदान में उतारा गया था. हालांकि इसमें उन्हें हार मिली. इस सीट पर इतने मतदाता बयाड विधानसभा सीट पर विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 245651 है. इनमें से 119977 महिला वोटर और 125674 पुरुष वोटर शामिल हैं. जिले अरावली के वोटर्स की बात की जाए तो यहां कुल 830547 वोटर हैं, इनमें से 422587 पुरुष वोटर्स और 407937 महिला वोटर्स हैं. जिले में अन्य मतदाताओं (transgender voters) की संख्या 23 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:06 IST