उड़ीसा-तेलंगाना उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग से की शिकायत बीजेपी को कुछ आपत्तियां थीं
उड़ीसा-तेलंगाना उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग से की शिकायत बीजेपी को कुछ आपत्तियां थीं
उड़ीसा और तेलंगाना उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत की है. बीजेपी को कुछ आपत्तियां थीं और उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है.
हाइलाइट्सबीजेपी डेलिगेशन ने चुनाव आयोग पहुंचकर आपत्ति जताई ओडिशा और तेलंगाना उपचुनाव में गड़बड़ी की शिकायत की धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जिला और राज्य स्तर पर नहीं हुई सुनवाई
नई दिल्ली. उड़ीसा और तेलंगाना उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत की है. बीजेपी को कुछ आपत्तियां थीं और उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उड़ीसा उपचुनाव को लेकर हमने शिकायत की है. हम जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर चुनाव आयोग के कदम से असहमत थे इसलिए यहां आए. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हम मुख्य चुनाव आयुक्त के पास शिकायत करने के लिए बाध्य हुए हैं. धामनगर उपचुनाव में स्थानीय अधिकारी जो वहां मौजूद हैं, वो पैसा खुलेआम बांट रहे हैं. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट है और ये साक्ष्य है जिसको हमने चुनाव आयोग के सामने पेश किया है. नोट का बंडल दिख रहा है. ये सबूत है.
संबित पात्रा ने कहा कि हमें दिल्ली आना पड़ा है. उड़ीसा की एक बहुत बड़ी पंचायत में बीजेडी राज्यसभा सांसद ने कहा था कि यदि चुनाव जीते तो पंचायत को एक करोड़ रुपए देंगे. इस पर हमने जिला और राज्य स्तर पर शिकायत की थी, लेकिन वहां कोई ऐक्शन नहीं हुआ इसलिए हम यहां आए हैं. हम लोग धर्मेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में हम यहां आए हैं. हमें आश्वासन मिला है.
तेलंगाना की भी शिकायत की, 24 हजार बोगल वोट हैं वहां
तेलंगाना के विषय में 24 हजार बोगस वोट है जहां बाईपोल होना है हमें खुशी है कि चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. तेलंगाना में स्थिति कुछ ऐसी बन गई है जैसे सरकार चुनाव लड़ रही है. बोगस वोट हैं जहां उपचुनाव है. इसके अलावा जिस तरीके से गाड़ी और सरकारी संसाधनों का प्रयोग हो रहा है उस बारे में हमारी चिन्ता है. चुनाव आयोग को ये अवगत कराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP, Central Election CommissionFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 21:41 IST