सोनिया ने पत्र लिख ऋषि सुनक को दी बधाई भारत-ब्रिटेन संबंधों प्रगाढ़ होने की उम्मीद जताई

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनने पर बुधवार को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि उनके कार्यकाल के दौरान ब्रिटेन के साथ भारत के संबंध और गहरे होंगे.

सोनिया ने पत्र लिख ऋषि सुनक को दी बधाई भारत-ब्रिटेन संबंधों प्रगाढ़ होने की उम्मीद जताई
नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनने पर बुधवार को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि उनके कार्यकाल के दौरान ब्रिटेन के साथ भारत के संबंध और गहरे होंगे. गांधी ने भारतीय मूल के सुनक को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘मैं आपके ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर प्रसन्न हूं। यह निश्चित रूप से भारत में हम सभी के लिए गर्व की बात है.’’ गांधी ने कहा, ‘‘भारत-ब्रिटेन के संबंध हमेशा बहुत खास रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आपके कार्यकाल के दौरान ये और प्रगाढ़ होंगे.’’ सुनक ने मंगलवार को ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. उन्होंने संकटग्रस्त देश की जरूरतों को ‘‘राजनीति से ऊपर’’ रखने और अपने पूर्ववर्ती द्वारा की गई ‘‘गलतियों को ठीक करने’’ का वादा किया. सुनक को सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुना गया था. 42 वर्षीय सुनक गत 210 वर्षों में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं. वह ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री भी हैं. ये भी पढ़ें- हर जिले में ‘एंटी-करप्शन कोर्ट’ की मांग, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानें क्यों है जरूरत? राजनीति से पहले सुनक का कैरियर राजनीति में आने से पहले सुनक 2001 से 2004 तक निवेश बैंक, गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषक थे और बाद में दो हेज फंडों में हिस्सेदार भी रहे. हालांकि, उनकी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा अक्षता मूर्ति से शादी के बाद का है. अक्षता के पास इंफोसिस में 690 मिलियन पाउंड की 0.93 फीसदी हिस्सेदारी है. भारत से कैसा कनेक्शन? ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था. ऋषि के पिता डॉक्टर और मां एक दवाखाना चलाती थीं.  ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था, जबकि ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या तो उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था. इतिहास में यह पहला मौका है, जब कोई भारतीय मूल का व्यक्ति ब्रिटेन में पीएम का पद संभालेगा . ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Britain, British Government, Congress, Rishi Sunak, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 21:18 IST