गुजरात चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा कदम 51 अधिकारियों के ट्रांसफर का दिया निर्देश
गुजरात चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा कदम 51 अधिकारियों के ट्रांसफर का दिया निर्देश
गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2023 को समाप्त होने वाला है. ऐसे में चुनाव आयोग जल्द ही राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इससे पहले निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को 51 अधिकारियों को उनके संबंधित मुख्यालय (मुख्यालय) में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है. इन 51 अधिकारियों की लिस्ट में छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं.
हाइलाइट्सचुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव को 51 अधिकारियों का तत्काल ट्रांसफर करने का निर्देश दिया.इन 51 अधिकारियों की लिस्ट में छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं.आयोग के निर्देश पर राज्य में विभिन्न पदों पर तैनात 900 अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा चुका है.
अहमदाबाद. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के मुख्य सचिव को 51 अधिकारियों को उनके संबंधित मुख्यालय में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है. आयोग ने मुख्य सचिव ने इस बारे में कल शाम 4 बजे तक अनुपालन रिपोर्ट देने को कहा है. इन 51 अधिकारियों की लिस्ट में छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने इससे पहले राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) से अधिकारियों के ट्रांसफर पर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने में विफल रहने के लिए स्पष्टीकरण मांगा था. इसके बाद आयोग के निर्देश पर राज्य में विभिन्न ग्रेड और सेवाओं के 900 से अधिक अधिकारियों का तबादला किया गया था और इसकी रिपोर्ट मुख्य सचिव की तरफ से भेजी जा चुकी है.
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया ‘हालांकि चुनाव आयोग ने पाया है कि उसके बताए 51 अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाना बाकी है. इस पर चुनाव आयोग ने इन 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों सहित सभी 51 अधिकारियों को संबंधित मुख्यालयों को रिपोर्ट करने निर्देश दिया है और गुरुवार शाम 4 बजे तक अनुपालन रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है.
एएनआई ने अपनी इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि इन 6 आईपीएस अधिकारियों हर्षद पटेल, डीसीपी, कंट्रोल रूम; मुकेश पटेल, डीसीपी, जोन 4; भक्ति ठाकर, डीसीपी (ट्रैफिक); प्रेमवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), और एजी चौहान, एसीपी (ट्रैफिक) शामिल हैं. ये 5 आईपीएस अधिकारी फिलहाल अहमदाबाद में तैनात हैं, जबकि छठे अधिकारी रूपक सोलंकी, डीसीपी क्राइम, सूरत में तैनात हैं.
बता दें कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2023 को समाप्त होने वाला है. ऐसे में चुनाव आयोग जल्द ही गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी पी भारती के साथ चुनाव आयोग की एक टीम ने पिछले महीने जिला चुनाव अधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की थी. (एएनआई इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Elections, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 21:15 IST