एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर चल रहा ठगी के खेल कई युवाओं को बनाया शिकार आप रहें सावधान

Jaipur News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट फ्लाइट्स रद्द होने के कारण तो चर्चा में रहता ही है, लेकिन इस बार दूसरे कारणों से सुर्खियों में है. अब जयपुर एयरपोर्ट के नाम पर ऑनलाइन ठगी का खेल भी शुरू हो चुका है. ठग बेरोजगार युवाओं को एयरपोर्ट और एयरलाइन्स पर नौकरी दिलवाने के नाम पर हजारों की ठगी कर रहे हैं.

एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर चल रहा ठगी के खेल कई युवाओं को बनाया शिकार आप रहें सावधान
हाइलाइट्सयुवाओं को एयरपोर्ट पर नौकरी का लालच देकर जाल में फंसाते हैं ऑनलाइन ठगयुवाओं को ठगी से बचाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट अथारिटी जारी करेगा एडवाइजरी जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर सप्ताह में दो से चार ऐसे युवा पहुंच रहे हैं, जो कभी इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) के कांउटर पर जाकर पूछताछ करते हैं या फिर एयर इंडिया (Air India) के काउंटर पर जानकारी मांगते हैं. दरअसल ये युवा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं और नामी एयरलाइन्स (Air lines) के नाम पर इनके पास कॉल जाते हैं और इनसे पैसों की ठगी की जाती है. ऑनलाइन ठगी के शिकार होने के बाद जब ये पूछताछ करने एयरपोर्ट पहुंचते हैं तो पता चलता है कि इन्हें हजारों रुपये का चूना लग चुका है. लेकिन तब इनके पास पुलिस के सिवा कोई चारा नहीं रह जाता है. दरअसल नामी एयरलाइन्स के नाम पर कॉल में इंडिगो एयरलाइन्स, स्पाइस जेट, एयर इंडिया और एयरपोर्ट पर नौकरी का हवाला दिया जाता है. इससे युवा झांसे में आ जाते हैं. परेशान हाल में युवा जब एयरपोर्ट की तरफ जाते हैं तो इनसे एयरपोर्ट कर्मचारी या फिर एयरलाइन्स कर्मचारी मिलते हैं और बताते हैं कि एयरपोर्ट पर नौकरी पाने की अलग प्रक्रिया है और उस प्रक्रिया में पैसे नहीं लिए जाते हैं. पायलट समर्थक मंत्री राजेन्द्र गुढा का गहलोत पर हमला, बोले- कांस्टेबल के तबादले भी CM कर रहे हैं समझ में आने से पहले लुट जाते हैं बेरोजगार युवा जब तक पूरी बात समझ पाते हैं तब तक वे अपने पैसे लुटा चुके होते हैं. एयर इंडिया कर्मचारी दीपक गुर्जर के मुताबिक पहले ये मामले इक्का-दुक्का ही सामने आते थे, लेकिन अब इन मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे मामलों की बढ़ोतरी को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट अथोरिटी युवाओं की अवेयरनेस के लिए एक एडवाइजरी जारी करने वाली है. एयरपोर्ट अथोरिटी जारी करेगी एडवाइजरी जयपुर एयरपोर्ट अथोरिटी यह एडवाइजरी मीडिया और दूसरे संसाधनों के जरिए जारी करेगी, जिसमें एयरपोर्ट और एयरलाइन्स के नाम पर होने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने की नसीहत दी जाएगी. साथ ही यह भी बताया जाएगा कि यहां कैसे वैकेंसी निकलती है और नौकरी पाने की क्या प्रक्रिया है. एयरलाइंस कर्मचारियों का कहना है कि फिलहाल ऐसे युवाओं को सायबर पुलिस की मदद लेनी चाहिए, जिससे इन ठगों पर लगाम लगाई जा सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Air india, Indigo Airlines, Jaipur news, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 18:01 IST