ट्विन टॉवर के पास पीपली लाइव जैसा नजारा सबसे बड़ा विध्वंस देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचे लोग

Twin Tower: ब्लास्ट से पहले ट्विन टॉवर के आसपास मीडियाकर्मी और लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. ट्विन टॉवर से दूर एक फ्लाईओवर पर न केवल इस घटना की कवरेज के लिए सैकड़ों कैमरे लगे हैं बल्कि पूरा इलाका टीवी स्टूडियो में तब्दील हो गया है. मीडिया के साथ-साथ स्थानीय और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों से यहां पहुंचे हैं. दरअसल इसे "देश का सबसे बड़ा विध्वंस" कहा जा रहा है.

ट्विन टॉवर के पास पीपली लाइव जैसा नजारा सबसे बड़ा विध्वंस देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचे लोग
गौतमबुद्धनगर: अब से थोड़ी देर में नोएडा में ट्विन टॉवर जमींदोज हो जाएंगे. इस विध्वंस के इस नजारे को देखने के लिए आसपास के इलाकों में मीडिया और लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है और यहां माहौल बॉलीवुड फिल्म ‘पीपली लाइव’ की तरह हो गया है. ट्विन टॉवर से दूर एक फ्लाईओवर पर न केवल इस घटना की कवरेज के लिए सैकड़ों कैमरे लगे हैं बल्कि पूरा इलाका टीवी स्टूडियो में तब्दील हो गया है. मीडिया के साथ-साथ स्थानीय और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों से यहां पहुंचे हैं. दरअसल इसे “देश का सबसे बड़ा विध्वंस” कहा जा रहा है. ‘सिर्फ 9 सेकंड में ताश के पातों की तरह ढह जाएंगे भ्रष्टाचार के टावर’ इस तरह की हेडलाइन के साथ टीवी पत्रकार और चैनल इस खबर को अलग-अलग अंदाज में परोस रहे हैं. रविवार सुबह से सैकड़ों पत्रकार चिलचिलाती में इस घटना की रिपोर्टिंग कर रहे हैं. ट्विन टॉवर के विध्वंस के ‘बेहतर दृश्यों’ के लिए टॉवर से थोड़ी दूर पर स्थित ऊंची इमारतों पर टीवी कैमरे भी लगे हैं. मीडिया के लिए एक विशेष कार पार्किंग भी बनाई गई है जहां उनकी कारें और आउटडोर ब्रॉडकास्ट वैन खड़ी हुई हैं. “लाइव डिमोलिशन है, कोई मिस नहीं करेगा” – यहां जुमला पत्रकारों के एक समूह के बीच चल रहा है. ये हालात फिल्म ‘पीपली लाइव’ की याद ताजा करते हैं जहां मीडियाकर्मी भारी संख्या में एक खबर को कवर करने के लिए छोटे से गांव में पहुंच गए थे. सिर्फ मीडियाकर्मी ही नहीं है बल्कि सैकड़ों स्थानीय लोग और दूर-दूर से कई विध्वंस की इस घटना को देखने के लिए नोएडा पहुंच गए हैं. रमेश सिंह अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ भीषण गर्मी में ट्विन टॉवर की आखिरी बार तस्वीर लेने के लिए यहां पहुंचे हैं. पिछले एक हफ्ते में पत्रकारों ने ट्विन टॉवर के ब्लास्ट को लेकर हर तरह की जानकारी दी और लगातार इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जारी है. हालांकि, कुछ स्थानीय लोग सड़क पर नाकेबंदी से खुश नहीं हैं. क्योंकि इससे कई लोग ट्विन टॉवर में होने वाले धमाके को करीब से नहीं देख पाएंगे. दो पुलिसकर्मी ने स्थानीय लोगों को यह समझाने की कोशिश की है कि “अपनी सुरक्षा के लिए यहां से दूर रहना और टीवी पर इसे घर पर देखना सबसे बेहतर है. कई लोगों ने आस-पास की इमारतों के निवासियों से अपील की है कि वे उन्हें अपनी बालकनी से यह नजारा देखने दें. पुलिस स्थानीय लोगों के अलावा पत्रकारों को भी धूल और इससे होने वाली परेशानी के बारे में चेतावनी दे रही है लेकिन कोई सुनने कोतैयार नहीं है. जर्नलिस्ट बोले रहे हैं “लाइव डिमोलिशन है, कैसे मिस कर दें.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 14:01 IST