पंजाब सीएम मान ने कैबिनेट मंत्रियों को सौंपे अलग-अलग जिले उठाएंगे ये जिम्मेदारी
पंजाब सीएम मान ने कैबिनेट मंत्रियों को सौंपे अलग-अलग जिले उठाएंगे ये जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा पटियाला जिले के इंचार्ज होंगे. उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर अमृतसर और तरन तारन जिलों के इंचार्ज होंगे, सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर बठिंडा और मानसा जिलों की निगरानी करेंगे जबकि लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह फिरोजपुर और मोगा जिलों के इंचार्ज होंगे.
चंडीगढ़. राज्य में चल रही जन कल्याण स्कीमों और विकास कामों की पुख्ता निगरानी और बेहतर तालमेल के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की ज़िम्मेदारी सौंप दी है. ये कैबिनेट मंत्री इन जिलों के विकास कामों की निगरानी करेंगे और जन कल्याण और विकास प्रमुख सरकारी स्कीमों का लाभ सम्बन्धित लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएंगे.
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि ये मंत्री इन जिलों में विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों की शिकायतों का तत्काल निपटारा किए जाने की भी व्यवस्था करेंगे. सीएम मान ने आगे कहा कि उनकी सरकार लोगों के कल्याण और राज्य की तरक्की के लिए वचनबद्ध है और इसलिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा पटियाला जिले के इंचार्ज होंगे. उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर अमृतसर और तरन तारन जिलों के इंचार्ज होंगे, सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर बठिंडा और मानसा जिलों की निगरानी करेंगे जबकि लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह फिरोजपुर और मोगा जिलों के इंचार्ज होंगे. इसी तरह उन्होंने बताया कि खाद्य एवं सिविल सप्लायी मंत्री लाल चंद लुधियाना जिले के इंचार्ज, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल गुरदासपुर और पठानकोट जिलों के इंचार्ज होंगे जबकि परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर संगरूर जिले के इंचार्ज होंगे.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजस्व मंत्री ब्रम शंकर रोपड़ और साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) जिलों की निगरानी करेंगे, जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस होशियारपुर जिले के इंचार्ज होंगे और आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा फ़तेहगढ़ साहिब और श्री मुक्तसर साहिब जिलों के इंचार्ज होंगे. उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर जालंधर जिले के इंचार्ज होंगे और रक्षा सेवाएं मंत्री फौजा सिंह फरीदकोट और फाजिल्का जिलों के इंचार्ज होंगे. भगवंत मान ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ेमाजरा मलेरकोटला और बरनाला के इंचार्ज होंगे जबकि पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान शहीद भगत सिंह नगर जिले के इंचार्ज होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, Punjab Government, Punjab newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 15:10 IST