यूपी के इस शहर में पारा पहुंचा 48 डिग्री से अधिक जारी की एडवाइजरी

बता दें कि लोग गर्मी से बचने में लिए ठंडे और तरल पदार्थों का सेवन करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में कल से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जिले में हीटवेव से दो लोगों की मौत हो गई है. चित्रकूट स्वास्थ्य महकमे ने भी गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को घरों से न निकलने की अपील की है.

यूपी के इस शहर में पारा पहुंचा 48 डिग्री से अधिक जारी की एडवाइजरी
विकाश कुमार/ चित्रकूट: बुंदेलखंड के चित्रकूट में लगातार दो दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है. जिसके चलते हीटवेव से दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.आपको बता दें कि जनपद चित्रकूट में कल से भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते तापमान 48 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है और आसमान से आग बरस रही है. जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हीटवेव को लेकर एडवाइजरी जारी बता दें कि लोग गर्मी से बचने में लिए ठंडे और तरल पदार्थों का सेवन करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में कल से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जिले में हीटवेव से दो लोगों की मौत हो गई है. चित्रकूट स्वास्थ्य महकमे ने भी गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को घरों से न निकलने की अपील की है और कहा है कि अगर बहुत ज्यादा जरूरी काम हो, तो तभी घरों से निकलें  और घर से कुछ खाकर ही निकलें.  समय समय पर नींबू पानी इलेक्ट्रोल और ठंड तरल पदार्थों का सेवन करते रहें. ताकि लू से बच सकें. सीएमओ ने दी जानकारी वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी का कहना है कि हीटवेव से मरने की जानकारी उन्हें नहीं है. गर्मी को लेकर सीएचसी पीएचसी में व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सीएचसी पीएचसी और जिला अस्पताल में कोल्ड रूम बनाए गए हैं और पानी का इंतजाम  किया गया है. अगर किसी को दिक्कत होती है, तो वह निजी अस्पताल में अपना इलाज कराएं, जहां उनके इलाज के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हमारी लोगों से अपील है कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक घर से न निकलें. बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से अपने चेहरे को ढक कर निकलें. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 15:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed