फूलपुर सीट से BSP ने उतारा दलित प्रत्याशीमाना जा रहा मायावती का मास्टरस्ट्रोक
फूलपुर सीट से BSP ने उतारा दलित प्रत्याशीमाना जा रहा मायावती का मास्टरस्ट्रोक
Phulpur Byelection: बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मिल्कीपुर और फूलपुर सीट से दलित प्रत्याशी उतारा है, जबकि मीरापुर सीट से मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया है.
हाइलाइट्स उपचुनाव को लेकर मायावती ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है बसपा ने मिल्कीपुर और फूलपुर विधानसभा सीट से दलित उम्मीदवार उतारा
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मायावती ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. अमूमन उपचुनाव से परहेज करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती इस बार मैदान में उतर चुकी हैं. बसपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर और प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से दलित उम्मीदवार को उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. अब दलित प्रत्याशी मैदान में होने से दोनों ही सीटों पर दलित वोट बैंक को अपने पाले में करने की होड़ देखने को मिल सकती है.
फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीएसपी ने पार्टी नेता शिवबरन पासी को उम्मीदवार बनाया है. रविवार को कार्यकर्ता सम्मलेन में शिवबरन पासी के नाम का ऐलान किया गया. पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने बताया कि शिवबरन पासी उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. गौरतलब है कि फूलपुर सीट बीजेपी के खाते में थी. यहां से प्रवीण पटेल विधायक थे, लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रवीण पटेल सांसद निर्वाचित हुए, जिसकी वजह से यह सीट रिक्त हुई है
मिल्कीपुर सीट से कोरी प्रत्याशी
मायावती ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से रामगोपाल कोरी को प्रत्याशी बनाया है. रामगोपाल कोरी 2017 में मिल्कीपुर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. तब उन्हें 46,000 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर थे. 2017 में बीजेपी के गोरखनाथ बाबा निर्वाचित हुए थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने गोरखनाथ बाबा को हराकर यह सीट सपा झोली में डाली थी. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद को फ़ैजाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जीत दर्ज की. अवधेश प्रसाद के सांसद बनने से यह सीट खाली हुई है.
मीरापुर सीट से चंद्रशेखर आजाद के करीब को टिकट
बसपा ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के करीबी नेता को मैदान में उतारा हैं. इस सीट से मायावती ने शाह नजर को प्रत्याशी बनाया है. शाह नजर चंद्र शेखर आजाद के करीबी माने जाते रहे हैं. शाह नजर के मैदान में उतरने से इस सीट पर भी रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
Tags: BSP chief Mayawati, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 07:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed