दिल्‍ली: चीन का जासूस गिरफ्तार IB से लेकर RAW तक एक्टिव क्‍या हुआ बरामद

Chinese National Arrested: दिल्‍ली पुलिस ने राष्‍ट्रीय राजधानी के शकरपुर क्षेत्र से चीन के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. वीजा अवधि समाप्‍त होने के चार साल बाद भी वह भारत में डटा था.

दिल्‍ली: चीन का जासूस गिरफ्तार IB से लेकर RAW तक एक्टिव क्‍या हुआ बरामद
नई दिल्‍ली. दिल्‍ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीन के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. चीनी नागरिक टूरिस्‍ट वीजा पर भारत आया था. साल 2020 में वीजा अवधि समाप्‍त होने के बाद भी चीन का नागरिक भारत से वापस नहीं गया. बताया जा रहा है कि उसने इंडिया में होने की जानकारी संबंधित अथॉरिटी को भी नहीं दी थी. भारतीय एजेंसियों को शक है कि गिरफ्तार चीनी नागरिक जासूस भी हो सकता है. दूसरी तरफ, चीनी नागरिक की गिरफ्तारी होने की सूचना मिलने पर खुफिया एजेंसियां IB और RAW की टीमें भी एक्टिव हो गईं. एजेंसियों ने गिरफ्तारी चीनी नागरिक से पूछताछ भी की है. अब उसे चीन डिपोर्ट करने की तैयारी है. Tags: India china, Intelligence bureau, National NewsFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 23:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed