विक्रमशिला-संपूर्ण क्रांति हमसफर के AC कोच से सस्ते में सफर करें यह काम
विक्रमशिला-संपूर्ण क्रांति हमसफर के AC कोच से सस्ते में सफर करें यह काम
AC Coach Train Travel: भारतीय रेल नेटवर्क में विस्तार करने के साथ ही सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है. आमलोगों की ट्रेन यात्रा को आरामदायक बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. वंदे भारत से लेकर तेजस जैसी सुपर प्रीमियम ट्रेनें चलाई गई हैं.
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे लगातार सुविधाओं का विस्तार कर रहा है. नेटवर्क को बढ़ाने के साथ ही ट्रैक को भी दुरुस्त किया जा रहा है. रेलवे की रफ्तार को बढ़ाने के अलावा सामान्य यात्रियों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आमलोग भी प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेनों के AC कोच से सफर करने का आनंद उठा सकें, इसकी पूरी व्यवस्था की गई है. हर ट्रेन में सस्ते किराये वाली AC बोगी लगाई गई हैं. इसका किराया AC 3, AC 2 औरर AC 1 के मुकाबले कम रहता है. सामान्य यात्रियों को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया है. इसे AC 3 इकोनोमी क्लास का नाम दिया गया है. इस कोच में AC 3 के सामान्य कोच के मुकाबले ज्यादा सीटों की सुविधा रहती है. हमसफर जैसी लग्जरी ट्रेनों में भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि आम पैसेंजर भी इन ट्रेनों से यात्रा कर सकें.
देश का आम नागरिक भी ट्रेन के AC कोच से सफर कर सकें, इसके लिए दो तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. वैसे लोग जो सामान्य AC 3 का किराया चुका पाने में असमर्थ हैं, उनके लिए गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. आज के दिन गरीब रथ ट्रेन देश के विभिन्न रेल रूट पर चल रही हैं. दूसरी तरफ, सुपरफास्ट और प्रीमियम ट्रेनों के AC कोच से सस्ते किराये में लोग यात्रा कर सकें, इसकी भी व्यवस्था की गई है. सुपरफास्ट और प्रीमियम ट्रेनो में AC 3 इकोनोमी कोच लगाए गए हैं. इसका किराया नॉर्मल AC 3 कोच से कम होता है. रेल यात्रियों के बीच रेलवे का यह कदम काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसे देखते हुए तकरीबन सभी सुपरफास्ट ट्रेनों में एसी 3 इकोनोमी कोच की व्यवस्था की गई है.
खटमल और मच्छर की वजह से खतरे में पड़ सकती है हजारों जिंदगियां, रेलवे बोर्ड में मची खलबली, आया नया फरमान
विक्रमशिला से लेकर हमसफर तक में सुविधा
AC 3 इकोनोमी कोच की व्यवस्था विक्रमशिला सुपरफास्ट से लेकर संपूर्ण क्रांति, बिहार संपर्क क्रांति और हमसफर जैसी ट्रेनो में इकोनोमी कोच की व्यवस्था की गई है. भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों में AC 3 इकोनोमी कोच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. दिल्ली से हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों में AC इकोनोमी कोच लगने से आमलोगों ने भी राहत की सांस ली है. बता दें कि पैसेंजर ट्रेनों के लिहाज से यह रूट व्यस्ततम रेलमार्ग में से टॉप पर है. दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना जाने वाली ट्रेनों में तो खासतौर पर काफी भीड़ होती है. समय रहते टिकट बुकिंग न कराने पर कंफर्म बर्थ मिलना काफी मुश्किल हो जाता है.
बरतनी होगी सावधानी
AC 3 इकोनोमी का किराया आमतौर पर सामान्य AC 3 कोच से 100 से 200 रुपये तक कम होते हैं. बता दें कि टिकट बुक कराने से पहले आपको इस बात का उल्लेख करना पड़ता है कि आपको AC 3 इकोनोमी क्लास का ही टिकट चाहिए. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे आप जब स्लीपर, AC 3, AC 2 या AC 1 के लिए टिकट बुक कराते समय कैटेगरी का उल्लेख करते हैं, वैसे ही AC 3 इकोनोमी क्लास में बुकिंग कराते समय इसका उल्लेख करना पड़ता है. ऐसा न करने की स्थिति में नॉर्मल AC कोच का टिकट बुक होने का खतरा रहता है. भारतीय रेलवे की इस सुविधा से अमलोगों का सफर हर दिन सुहाना हो रहा है.
Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 19:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed