दारू के ठेके पर पहुंची महिलाएं पता चलते ही भागकर पहुंचे अधिकारी
दारू के ठेके पर पहुंची महिलाएं पता चलते ही भागकर पहुंचे अधिकारी
Sitapur Latest News: यूपी के सीतापुर में महिलाओं की भीड़ दारू के ठेके के बाहर पहुंच गई. जिसके बाद यह खबर तेजी से पूरे शहर में फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंचे. आइए जानते हैं पूरा मामला. (संदीप मिश्रा)
सीतापुर. यूपी के सीतापुर में आबादी के अंदर शराब का ठेका खोले जाने को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं सहित बच्चों ने हाथों में तख्ती लेकर शराब ठेके पर पहुंची और दुकान में ताला डाल दिया. इसकी सूचना मिलते ही आबकारी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. महिलाएं आबादी के बीच चल रहे शराब ठेके को हटाए जाने की मांग कर रही थी.
आक्रोशित महिलाएं पुलिस और आबकारी अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थीं. इसके बाद आबकारी निरीक्षक ने माह का समय मांगते हुए ठेके को दूसरी जगह हटाने का आश्वासन दिया, तब जाकर महिलाओं का आक्रोश शांत हुआ और ठेके का ताला खोला. यह पूरा मामला महमूदाबाद कोतवाली इलाके के इचौली वार्ड का है.
चेकिंग कर रही पुलिस ने पकड़ी बाइक, पूछा- तेरा नाम क्या है? सुनते ही हो गया खेल
बताते चले कि आबकारी विभाग के द्वारा इचौली वार्ड में आबादी के अंदर एक शराब ठेके की दुकान का आवंटन कर दिया गया. दुकान का आवंटन होने के बाद दुकान का संचालन शुरू हो गया. दुकान को लेकर आज महिलाओं का गुस्सा सड़कों पर उतर आया और महिलाएं हाथों में थैला, गली में महिलाओं का निकलना मुश्किल, जैसे तमाम स्लोगन लिखे हुई तख्ती लेकर उतर पड़ी और सीधे शराब के ठेके पर जा पहुंची.
ट्रेन के AC कोच में चढ़े दो युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? सच्चाई पता चलते ही भागे अफसर
महिलाओं ने ठेके पर जमकर नारेबाजी की साथ ही ठेके पर ताला लगा दिया. महिलाओं का कहना है कि दारू पीकर लोग हंगामा करते है, सड़क क्या घरों में भी हंगामा करते है. सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है. बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है. शराब बिकने का कोई समय नहीं है दिन हो या फिर रात हर समय शराब बिका करती है. महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए आबकारी निरीक्षक के द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं थी. काफी समझाने बुझाने के बाद भी जब महिलाएं नहीं मानी तो आबकारी निरीक्षक ने एक माह का समय मांगते हुए कार्रवाई करते हुए ठेके को हटवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर महिलाए मानी.
Tags: Sitapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 19:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed