चंद्रयान-2 ने खोले चांद के राज! खोज निकाला कहां है बर्फ और सतह ISRO का खजाना
Chandrayaan-2: चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर 2019 से चांद की परिक्रमा करते हुए उसकी सतह का हाई-रेजोल्यूशन डेटा भेज रहा है. ISRO ने अब इस रडार डेटा को सार्वजनिक किया है, जिससे वैज्ञानिकों को चांद पर बर्फ, सतह की बनावट और मिट्टी की विद्युत विशेषताओं की जानकारी मिलेगी. ये जानकारी भविष्य के चांद मिशनों के लिए बेहद अहम है.