चुप्पी रणनीति है या कूटनीति पर नई कसौटी दुनिया देख रही PM मोदी की अगली चाल
भारत की विदेश नीति ने पिछले दशक में वैश्विक मंच पर दम दिखाया. अब ट्रंप युग की नई चुनौती का सामना कर रही है. ट्रंप के दबाव और विवादित बयानों के बीच मोदी सरकार ने ‘रणनीतिक मौन’ अपनाया है, जिससे भारत की वैश्विक मौजूदगी सीमित होती दिख रही है. क्षेत्रीय झटकों, छूटी बैठकों और कूटनीतिक दूरी के बीच सवाल है, क्या भारत अब फिर से ‘फ्रंट फुट’ पर खेलेगा?