पहलगाम हमले की जानकारी पहले से थी रात को पुलिस को आई कॉल सुनते ही मचा हड़कंप
Delhi Auto Driver Claim about Attack: दिल्ली में आधी रात को हड़कंप मच गई. दिल्ली पुलिस को एक ऑटो ड्राइवर ने कॉल करके कहा कि हमले की जानकारी उनको पहले से ही थी. इसके बाद आईबी और खुफिया विभाग की टीम ने रात में ही उसके घर से हेडक्वार्टर उठा लाई. रात भर उससे पूछताछ होती रही.
