सिद्धू मूसेवाला के पीछे पड़े थे 50-60 लोग चुनाव में 8 बार हत्या की कोशिश हुई थी पिता का दावा

Sidhu moosewala murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने खुलासा किया है कि 50-60 लोग उनके बेटे को मारने के लिए पीछे पड़े थे. चुनाव के दौरान 8 बार सिद्धू को मारने की कोशिश की गई थी. उन्होंने गैंगस्टरों पर पैरलल सरकार चलाने का भी आरोप लगाया.

सिद्धू मूसेवाला के पीछे पड़े थे 50-60 लोग चुनाव में 8 बार हत्या की कोशिश हुई थी पिता का दावा
चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का दर्द एक बार फिर छलक उठा. सिद्धू की हत्या के करीब एक महीने बाद उनके पिता ने बताया कि 50-60 लोग मेरे बेटे को मारने के लिए पीछे पड़े थे. चुनाव के दौरान उसे मारने की 8 बार कोशिश की गई थी लेकिन सिक्योरिटी होने से उसका बचाव हो गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बलकौर सिंह ने आरोप लगाया कि बची खुची कसर सरकार ने निकाल दी. मूसेवाला की सिक्योरिटी घटा दी. उसका प्रचार भी कर दिया. मानसा के गांव बुर्ज ढिलवां में सड़क का उद्घाटन करते हुए बलकौर सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब में गैंगस्टर पैरलल सरकार चला रहे हैं. नौजवान मारे जा रहे हैं. वो कह रहे कि मिद्दूखेड़ा के कत्ल का बदला लिया. कल कोई सिद्धू की मौत का बदला लेगा. लेकिन हमारा घर तो बर्बाद हो गया है. उन्होंने कहा कि इस जंग में आम घर के युवा ही मरते हैं. वो आपस में एक-दूसरे से बदला क्यों नहीं लेते? आम घरों को निशाना क्यों बना रहे हैं? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू के पिता ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में हारने के बाद हम हताश हो गए थे. चुनाव के बाद वह दुबई में शो करने गया था. वहां से लौटकर उसने कहा कि हम अब आगे चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन चुनाव लड़ने वालों के लिए जरूर खड़े होंगे. वह समाजसेवा के जरिए लोगों के बीच रहना चाहता था. सिद्धू का कसूर इतना था कि उसने एक साधारण परिवार से उठकर तरक्की की इसलिए कुछ लोगों की आंखों में खटकने लगा था. बलकौर सिंह ने बताया कि सिद्धू की हत्या वाले दिन वह भी उसके पीछे जा रहे थे. जब उन्होंने गाड़ी निकाली तो उसका पिछला टायर पंचर था. यह देखकर मूसेवाला ने कहा कि गाड़ी को अंदर ही लगा दो. मैं अंदर गया, तब तक वह थार गाड़ी लेकर आगे चला गया. उसके 8 मिनट बाद ही फोन आया कि फायरिंग हो गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Gangsters in Punjab, Punjab, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 12:08 IST