पुलिस स्टेशन पहुंचे CO आवभगत में जुटे थानाध्यक्ष को किया गिरफ्तार जानें वजह
पुलिस स्टेशन पहुंचे CO आवभगत में जुटे थानाध्यक्ष को किया गिरफ्तार जानें वजह
Chandauli Latest News : उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में एसपी के निर्देश पर सीओ चकिया के नेतृत्व में पुलिस टीम चकर्घट्टा थाने पहुंची. सीओ को देखते ही थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य उनकी आवभगत में जुट गए. सीओ ने थानेदार को टोका और सिपाहियों से कहा कि इन्हें गिरफ्तार कर लीजिए. यह सुनते ही थानाध्यक्ष के होश फाख्ता हो गए. उन्होंने कहा कि वह इंस्पेक्टर हैं. फिर आगे क्या हुआ, आइये जानते हैं...
चंदौली. यूं तो यूपी पुलिस अपने काम और कारनामे को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है लेकिन चंदौली में तैनात एक इंस्पेक्टर की नाटकीय रूप में हुई गिरफ्तारी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुई है. एसपी के निर्देश पर चकर्घट्टा थानाध्यक्ष के खिलाफ पहले उसी के थाने में मुकदमा दर्ज किया गया,फिर एंटी करप्शन कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
जिले के चकर्घट्टा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. गो तस्कर को छोड़ने के लिए लिए पैसा मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद जांच में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने वाराणसी स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया.
पुलिस की मानें तो गो तस्करी से जुड़े पुराने मामले में एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें कारखास दीवान संजय यादव और एक महिला की बातचीत का ऑडियो सामने आया था. गो तस्कर को छोड़ने के लिए एक लाख की डिमांड की गई थी. ऑडियो वायरल होने के बाद सीओ नौगढ़ की तहरीर पर आरोपी संजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चकिया सीओ को जांच सौंप दी गई. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी दीवान फरार हो गया. बाद में हाइकोर्ट से उसे जमानत भी मिल गई लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड इंस्पेक्टर सुधीर कुमार आर्य ही निकला.
एसपी चन्दौली के निर्देश सीओ चकिया के नेतृत्व में पुलिस टीम चकर्घट्टा थाने पहुंची लेकिन इस कार्रवाई से अनजान इंस्पेक्टर सीओ के आवभगत में जुट गए. सीओ ने थानेदार को टोकते हुए संबंधित मामले में आरोपी बनाए जाने की जानकारी दी. साथ ही हेड मुहर्रिर को थानेदार के खिलाफ उसी थाने में मुकदमा दर्ज किए जाने का निर्देश दिया. यह सुनते ही इंस्पेक्टर के होश फाख्ता हो गए. बगले झांकने लगे और भागने की फिराक में जुट गए, तभी सीओ ने हिरासत में लेने का निर्देश देते हुए गाड़ी में बैठा लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की बेचारगी भी देखने को मिली.
इस बाबत एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा एक आडियों क्लिप उपलब्ध कराई गई थी. आडियो क्लिप की प्रथम दृष्टया जांच में हेड कांस्टेबल संजय कुमार यादव द्वारा एक महिला से एक गो तस्करी में पकड़े गये आरोपी को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये मांगने की बात आडियो क्लिप में होना पाया गया. प्रकरण में अभियोग पंजीकृत करते हुए उपरोक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा कराया जा रहा था. क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा की जा रही विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा सुधीर कुमार आर्य का भी नाम प्रकाश इस दौरान विवेचना आया. थानेदार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
Tags: Chandauli News, Shocking news, UP news, Weird newsFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 22:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed