पौधारोपण कर धरती को बना रहे हरा भरा अब तक लगा चुके हैं लाखों पौधे
पौधारोपण कर धरती को बना रहे हरा भरा अब तक लगा चुके हैं लाखों पौधे
Amethi Plantation:अमेठी के त्रिवेणी प्रसाद सिंह 1989 से पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं. वह इन पेड़ों को खुद से खरीदकर लगाते हैं. अब तक वह लाखों पेड़ों को तैयार कर चुके हैं.
आदित्य कृष्ण अमेठीः एक तरफ लोग वृक्षों की कटान कर पर्यावरण को प्रदूषित करने का काम कर रहे हैं. वहीं, यूपी में एक शख्स ऐसे हैं, जिन्हें पर्यावरण का राजा कहा जाता है. इनकी वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आराम की उम्र में काम करने वाला यह शख्स अब तक एक दो नहीं बल्कि लाखों पेड़ लगा चुके हैं.
बता दें कि पेड़ लगाने तक ही इनका कारवां सीमित नहीं रहता, बल्कि यह पौधों की रक्षा के लिए भी अपने जीवन को समर्पित कर रहे हैं. आज उनके लगाए पौधे लोगों को शुद्ध हवा और हरा भरा वातावरण दे रहे हैं. कई वर्षों से पेड़ लगाने का काम जारी है और हर वर्ष यह शख्स पौधारोपण कर पर्यावरण को क्लीन एंड ग्रीन बनाने का काम करते हैं.
1989 से लगा रहे हैं पौधे
हम बात कर रहे हैं अमेठी के त्रिवेणी प्रसाद सिंह के बारे में. जी हां! यही त्रिवेणी प्रसाद सिंह कभी रेलगाड़ियों की दिशा को मार्गदर्शित करते थे, लेकिन सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने पर्यावरण को हरा भरा बनाने की ठानी. अब आराम करने के बजाय उन्होंने समाज को अपना जीवन कुर्बान करने का मन बनाया. उन्होंने 1989 से पौधारोपण का कार्य शुरू किया. तब से आज तक वह पौधों को लगाते चले आ रहे हैं.
वह सरकार की सेवा देने के साथ-साथ यह बचे समय में पौधारोपण का काम करते थे. धीरे-धीरे इनकी पहचान बनती गई और आज इन्होंने वर्ष 2024 तक लाखों की संख्या में पौधों को लगा चुके हैं. त्रिवेणी प्रसाद सिंह भेंटुआ ब्लाक के भीमी गांव के रहने वाले हैं. किसी एनजीओ और किसी संस्था का सहारा लेने के बजाय वह खुद पेड़ खरीदते हैं और उसका पौधारोपण कर फिर उसे प्रकृति के लिए तैयार करते हैं. वह प्रतिवर्ष लगभग हजारों पौधों को लगाते हैं. इसके साथ ही उन पौधों की देखभाल भी करते हैं.
सभी तरह के पौधों को लगाते हैं टीपी सिंह
त्रिवेणी प्रसाद सिंह अपने पौधारोपण की श्रृंखला में पीपल, पाकड़, बरगद, नीम आम का पौधा लगाकर उसकी रक्षा करते हैं. उसकी देखभाल के लिए वह खुद ही प्रयासरत रहते हैं. वह पौधों को पानी देने से लेकर उसमें खाद दवा या फिर उसकी सुरक्षा के लिए लगाए जाना वाला टी गार्ड भी वह खुद खरीदते हैं. अगर किसी ने सहयोग कर दिया, तो ठीक नहीं तो वह सारी जिम्मेदारी स्वयं उठाते हैं.
धरती का अस्तित्व बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी
लोकल 18 से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह जब रेलवे में अपनी सेवा दे रहे थे, तो उन्हें डीआरएम कमलेश गुप्ता ने पौधारोपण का काम सौंपा. वह लोगों से लगाार पौधों को लगाने की अपील भी करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पेड़ नहीं रहेगें तो धरती का अस्तित्व नहीं बचेगा. जब धरती का अस्तित्व नहीं बचेगा तो कोई भी प्राणी जीवित नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि वह खुद से पेड़ खरीदते हैं. यदि किसी ने उन्हें सहयोग कर दिया तो ठीक है, नहीं तो वह खुद से सभी काम अपने निजी खर्चे से करते हैं.
Tags: Amethi City News, Amethi Latest News, Amethi news, Amethi News Today, Local18FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 14:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed