बेटा हो तो ऐसापहले तोड़ा दिल फिर किया ऐसा काम अब कॉलर चढ़ाकर घूम रहे पिता
बेटा हो तो ऐसापहले तोड़ा दिल फिर किया ऐसा काम अब कॉलर चढ़ाकर घूम रहे पिता
Success Story: अमेठी जिले के रहने वाले 30 वर्षीय तेजभान सिंह ने हैंडीक्राफ्ट और कपड़े का कारखाना शुरू किया. इस काम से तेजभान को शुरू में थोड़ी दिक्कत आई. लेकिन, धीरे-धीरे उन्होंने अपनी जिद और लगन से अपने काम को छोटे से बड़ा बना लिया. इस काम से उन्हें हजारों रुपए का फायदा प्रतिदिन होता है.
आदित्य कृष्ण /अमेठी: परिवार के लोग चाहते थे कि बेटा सरकारी अफसर बन अच्छी नौकरी करें. लेकिन, जब किस्मत ने साथ नहीं दी तो खुद के रोजगार की शुरुआत कर एक युवक ने अपनी किस्मत और सफलता की कहानी खुद लिख दी. युवक अपने खुद के रोजगार के जरिए अच्छा मुनाफा कमा रहा है. खुद अपनी किस्मत संवारने के साथ अन्य लोगों के लिए भी रोजगार उपलब्ध करा रहा है. इस काम से युवक को काफी फायदा हो रहा है. अब परिवार की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ वह बेरोजगारों को रोजगार दे रहा है.
अमेठी जिले के रहने वाले 30 वर्षीय तेजभान सिंह ने हैंडीक्राफ्ट और कपड़े का कारखाना शुरू किया. इस काम से तेजभान को शुरू में थोड़ी दिक्कत आई. लेकिन, धीरे-धीरे उन्होंने अपनी जिद और लगन से अपने काम को छोटे से बड़ा बना लिया. इस काम से उन्हें हजारों रुपए का फायदा प्रतिदिन होता है. उन्होंने इसी काम को अपना रोजगार का साधन बनाया है. तेजभान ने मैकेनिकल से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. फिर उन्होंने एक साल तक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की. लेकिन, उन्हें प्राइवेट नौकरी रास न आई. फिर उन्होंने शहर से गांव जाकर अपने खुद के रोजगार की शुरुआत की. और आज इस काम से तेजभान को फायदा हो रहा है.
ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का लक्ष्य
बातचीत के दौरान तेजभान ने आगे बताया कि इस काम की शुरुआत उन्होंने 2018 में की, तो उन्होंने काफी समस्याओं का सामना किया. जब पूंजी टूटी तो घर वाले भी यह सोचते लगे कि शायद पैसा बर्बाद हो जाएगा. लेकिन, उन्होंने घर वालों को धीरे-धीरे समझा कर सिर्फ उनकी मदद करने की बात कही. इसी के कारण आज तेजभान बताते हैं कि वह सफल हैं. उन्होंने कहा कि इस काम से उन्हें फायदा हो रहा है.वह इस काम को और आगे बढ़ाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले.
Tags: Amethi news, Local18, Success Story, Success tips and tricks, Successful business leadersFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 16:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed