अयोध्‍या राम मंदिर से आई खुशखबरी भक्‍तों को मिलेगी सौगात ऐसी होगी सुविधाएं

Ayodhya Ramlala Mandir : अयोध्‍या राम मंदिर में यात्री सुविधा केंद्र अगस्‍त तक बनकर पूरा हो जाएगा और यहां आने वाले रामभक्‍त इसका लाभ ले सकेंगे. वहीं रामभक्‍तों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा देने के लिए अपोलो अस्‍पताल के एक अनुबंध भी हुआ है. मंदिर परिसर के भीतर ही रामभक्‍तों की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर हो जाएंगी. राम मंदिर निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं.

अयोध्‍या राम मंदिर से आई खुशखबरी भक्‍तों को मिलेगी सौगात ऐसी होगी सुविधाएं
अयोध्या. अयोध्या में प्रभु रामलला के विराजमान होने के साथ तेजी के साथ राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. राम मंदिर निर्माण समिति की शनिवार को दूसरे दिन की बैठक राम मंदिर परिसर में संपन्न हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है. बैठक के पहले भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने यात्री सुविधा केंद्र के साथ-साथ राम मंदिर में बनने वाले ऑडिटोरियम और विश्राम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया. राम मंदिर में यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण अगस्त माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा राम मंदिर में बनने वाले शेष अवतार मंदिर को कैसे भव्य और दिव्य बनाया जाए; इस पर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया. इसके अलावा राम भक्तों को अब राम मंदिर परिसर में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से निपटने के लिए अपोलो के डॉक्टर उनकी देखरेख करेंगे यह सुविधा भी अब दो माह बाद शुरू हो जाएगी. आज बैठक में अपोलो हॉस्पिटल और राम मंदिर ट्रस्ट के साथ एक अनुबंध भी हुआ है. इसके साथ ही राम मंदिर परिसर में बनने वाले ऑडिटोरियम और विश्राम स्थल का निर्माण भी आगामी 2 महीने में आरंभ हो जाएगा. शेषअवतार मंदिर भी होगा भव्‍य और दिव्‍य राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर के दूसरे दिन की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन हुआ भवन निर्माण के अध्यक्ष ने सबसे पहले यात्री सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया. अगस्त तक यात्री सुविधा केंद्र पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.  इसके साथ ही सप्तमंडपम का भी निरीक्षण किया गया है. राम मंदिर परिसर में शेषअवतार मंदिर को कैसे भव्य और दिव्य बनाया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया है. राम मंदिर में बनने वाले ऑडिटोरियम और विश्राम स्थल के बारे में भी चर्चा हुई है. ऑडिटोरियम और विश्राम स्थल का निर्माण डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि यात्री सुविधा केंद्र में जो चिकित्सालय हैं उसमें अपोलो हॉस्पिटल के साथ राम मंदिर ट्रस्ट का एक एमु हुआ है अब आकस्मिक स्थिति में अपोलो के डॉक्टर राम भक्तों का इलाज करेंगे आगामी 2 महीने में इसका संचालन प्रारंभ किया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि अभी डिजाइन बन रहा है आर्किटेक्चर उसकी ऊंचाई उसका स्वरूप फाइनल करके बताएंगे फिर उस पर विचार किया जाएगा राम मंदिर को देखकर के उसके अनुरूप हो उसका जो फसाद हो वह भी राम मंदिर के अनुरूप हो इस पर भी विचार विमर्श किया गया है. Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya latest news, Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ramlala Mandir, Ram Mandir, Ram Mandir Ayodhya Darshan, Ram mandir newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 22:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed