पति-पत्नी दोनों DM एक ही साल बने UPSC टॉपर चुनाव आयुक्त है खास कनेक्शन

UPSC Success Story : आईएएस मनीष बंसल आजकल सुर्खियों में हैं. पंजाब के छोटे से शहर संगरूर से ताल्लुक रखने वाले मनीष बंसल सहानपुर के नए डीएम बनाए गए हैं. आइए जानते हैं उनकी बायोग्राफी और यूपीएससी जर्नी के बारे में. मनीष बंसल का देश के चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से भी खास कनेक्शन है.

पति-पत्नी दोनों DM एक ही साल बने UPSC टॉपर चुनाव आयुक्त है खास कनेक्शन
UPSC Success Story : लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इसी क्रम में सहारनपुर जिले का नया डीएम IAS मनीष बंसल को बनाया गया है. साल 2013 बैच के आईएएस मनीष बंसल की पत्नी भी भी आईएएस अफसर हैं. उन्हें कासगंज जिले का डीएम बनाया गया है. आईएएस मनीष बंसल पंजाब के छोटे से शहर संगरूर से ताल्लुक रखते हैं. वह साल 2013 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 53वीं रैंक से पास करके आईएएस अफसर बने थे. उनके पिता अवतार राम बंसल एक बैंक में मुख्य प्रबंक हैं. जबकि मां सुधा बंसल एक गृहणी हैं. आईआईटी दिल्ली से किया है एमटेक बचपन से ही पढ़ाई में तेज रहे मनीष बंसल ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा अच्छे अंकों से पास की थी. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक किया है. देश के चुनाव आयुक्त से है खास कनेक्शन आईएएस मनीष बंसल का देश के चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से खास कनेक्शन है. मनीष बंसल की पत्नी मेधा रूपम ज्ञानेश कुमार की बेटी हैं. मतलब मनीष बंसल चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के दामाद हैं. पत्नी IAS मेधा रही हैं शूटिंग चैंपियन आईएएस मनीष बंसल की पत्नी मेधा रूपम 2014 बैच की आईएएस हैं. आगरा मे जन्मी मेधा के पिता भी केरल कैडर के आईएएस अफसर हैं. जिसके चलते मेधा की 12वीं तक की पढ़ाई-लिखाई केरल में हुई है. मेधा ने 10 मीटर की एयर राइफल पीपी साइट की ट्रेनिंग ली है. वह स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं. उन्होंने 2009 में नेशनल चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था. लेकिन फिर यूपीएससी के लिए इसे छोड़ दिया. उन्होंने यूपीएससी 2013 में 10वीं रैंक हासिल की थी. Tags: IAS Toppers, Success Story, Upsc topperFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 13:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed