बहराइच सीतापुर के बाद बाराबंकी में भेड़िए ने बच्ची पर किया हमला
बहराइच सीतापुर के बाद बाराबंकी में भेड़िए ने बच्ची पर किया हमला
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में भी भेड़िए की आने की सूचना है. गांव वालों का दावा है कि भेड़िए ने बकरी चराने गई एक बच्ची को घायल कर दिया.
हाइलाइट्स बाराबंकी जिले में भी एक बच्ची पर जंगली जानवर के हमले का मामला सामने आया है गांव वालों का दावा है कि यह जंगली जानवर कोई और नहीं बल्कि भेड़िया ही है
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में अभी भेड़ियों का आतंक कम नहीं हुआ. इसी बीच बाराबंकी जिले में भी एक बच्ची पर जंगली जानवर के हमले का मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची सुबह बकरियां चरा रही थी, इसी बीच जंगली जानवर ने हमला कर दिया. बच्ची को जंगली जानवर ने घायल कर दिया. जंगली जानवर के हमले से गांव में दहशत का माहौल है. गांव वालों का दावा है कि यह जंगली जानवर कोई और नहीं बल्कि भेड़िया ही है. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और कॉम्बिंग कर रही है.
पूरा मामला बाराबंकी में जैदपुर थाना क्षेत्र और हरख रेंज के गौछौरा गांव से जुड़ा हुआ है. यहां एक बच्ची सुबह के समय बकरियों को चरा रही थी, तभी एक जंगली जानवर ने बकरियों पर हमला बोल दिया. जब बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो जंगली जानवर ने बच्ची पर ही हमला बोल दिया. जंगली जानवर के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है. घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
कॉम्बिंग में जुटी वनविभाग की टीम
वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और कॉम्बिंग कर रही है. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जानवर भेड़िया है या कोई और यह अभी कह पाना मुश्किल है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
बच्ची की हालत स्थिर
परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची हर रोज की तरह सुबह बकरियों को लेकर नहर किनारे चराने लेकर गई थी. तभी एक जंगली जानवर ने बकरियों को अपना निवाला बनाना चाहा. जब बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो उस जानवर ने उसपर ही हमला बोल दिया. बच्ची की अंगुली और अन्य जगहों पर जंगली जानवर ने हमला किया. परिजनों और गांव वालों का दावा है कि यह जंगली जानवर कोई और नहीं बल्कि भेड़िया ही था. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है.
Tags: Barabanki News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 14:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed