कौन IPS कर रहा पुणे हिट एंड रन केस की जांच1995 में पास की UPSC परीक्षा

IPS Story: पुणे हिट एंड रन केस काफी चर्चा में है. क्‍या आप जानते हैं कि इस पूरे मामले की जांच कौन आईपीएस कर रहा है. उसने यूपीएससी (UPSC) परीक्षा कब दी थी और यूपीएससी में उसकी क्‍या रैंक थी, तो आइए जानते हैं उस आईपीएस अफसर के बारे में जो इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं.

कौन IPS कर रहा पुणे हिट एंड रन केस की जांच1995 में पास की UPSC परीक्षा
IPS Story: पुणे हिट एंड रन केस सुर्खियों में है. पुणे में एक अमीरजादे ने अपनी पोर्शे कार से दो लोगों को कुचलकर मार डाला था. इस हादसे में मारे गए युवक-युवती एक आईटी कंपनी में जॉब करते थे. इस मामले में कोर्ट ने आरोपी युवक को निबंध लिखने की सजा सुनाई, तो यह मामला चारों तरफ चर्चा में आ गया. मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस इस मामले में सक्रिय हो गई और आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. अब इसे पूरे मामले की जांच पुणे के पुलिस कमिश्‍नर अमितेश कुमार कर रहे हैं. काफी लोग अमितेश कुमार के बारे में जानना चाहते हैं, तो आइए आज आपको बताते हैं कि तेज तर्रार आईपीएस अमितेश कुमार कौन हैं. दिल्‍ली से किया है ग्रेजुएशन अमितेश कुमार वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मूल रूप से पटना के रहने वाले अमितेश कुमार ने दिल्‍ली के सेंट स्‍टीफन कॉलेज दिल्‍ली से इकोनॉमिक्‍स में ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा उन्‍होंने साइबर लॉ में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया है. अमितेश कुमार ने वर्ष 1995 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास की. इस परीक्षा में उन्‍होंने ऑल इंडिया की मेरिट लिस्‍ट में 59वीं रैंक हासिल की. अमितेश कुमार को महाराष्ट्र कैडर का आईपीएस नियुक्‍त किया गया. सोलापुर में हुई थी पहली पोस्‍टिंग यूपीएससी परीक्षा पास करने और आईपीएस की ट्रेनिंग के बाद अमितेश कुमार की पहली पोस्‍टिंग महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में हुई. यहां उन्‍हें वर्ष 1997 में बतौर असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस (ACP) नियुक्‍त किया गया. इसके बाद वह औरंगाबाद रूरल के सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस यानि एसपी बनाए गए. कुछ समय के लिए वह अमरावती जिले के भी एसपी रहे. इसके बाद उनकी पोस्‍टिंग नागपुर के डिप्‍टी कमिश्‍नर के रूप में हुई. यहां से उनका ट्रांसफर मुंबई के लिए हुआ. यहां भी वह डिप्‍टी कमिश्‍नर ऑफ पुलिस रहे. मिल चुका है राष्ट्रपति पुरस्‍कार अमितेश कुमार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एटीएस) और विशेष पुलिस महानिरीक्षक (औरंगाबाद क्षेत्र) भी रहे. अमितेश कुमार ने नक्‍सलियों के लिए किए जाने वाले हथियारों की तस्‍करी का खुलासा भी किया था. उन्‍होंने बताया था कि कैसे बिहार से आंध्र प्रदेश तक हथियारों की तस्करी की जा रही है. अमितेश कुमार को उनके कार्यों के लिए राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है. क्रिकेट वर्ल्‍ड में मचा दी थी सनसनी वर्ष 2005 से 2007 के बीच अमितेश कुमार एक बार फिर काफी चर्चा में थे. उस समय नागपुर में उनकी तैनाती बतौर पुलिस उपायुक्त थी. इस दौरान उन्‍होंने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. दरअसल, नागपुर में क्रिकेट मैच होना था. यहां के एक होटल प्राइड में वेस्‍टइंडीज की टीम रूकी थी. होटल के लैंडलाइन नंबर पर लगातार क्रिकेटर मार्लोन सैमुअल के लिए फोन आ रहे थे. हकीकत यह थी कि क्रिकेट बैटिंग का काम संभालने वाला मुकेश कोचर, मैच फिक्सिंग के लिए दुबई से मार्लोन से संपर्क में था. मुकेश कोचर को अंडरवर्ल्ड डॉन और अंतरराष्ट्रीय अपराधी दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जाता है. अमितेश कुमार ने फोन पर होने वाली बातचीत को टेप करा लिया, जिसके बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई. देश-विदेश की एजेंसियां भी इस मामले की जांच पड़ताल करने लगीं. नागपुर पुलिस की जांच के आधार पर क्रिकेटर मार्लोन सैमुअल पर आईसीसी ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया. Tags: IPS Officer, Success Story, UPSC, Upsc exam, UPSC results, Upsc topperFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 12:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed