Noida News: नोएडा में 5 अधिकारी सस्पेंड योगी सरकार ने सिखाया सबक

Noida Latest News: यूपी के नोएडा में 5 अधिकारियों को योगी सरकार ने ऐसा सबक सिखाया कि हर तरफ हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, काम में लापरवाही बरतने वाले नोएडा ऑथोरिटी के 5 अफसरों पर हंटर चला है. इस कार्रवाई के बाद लखनऊ तक बैठे अफसरों में खलबली मच गई है.

Noida News: नोएडा में 5 अधिकारी सस्पेंड योगी सरकार ने सिखाया सबक
नोएडा. उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यूपीसीडा में तैनात पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने शासन द्वारा जारी तबादले के आदेश का पालन नहीं किया और अपने पदों पर बने रहे. औद्योगिक विकास अनुभाग-4 के संयुक्त सचिव जयवीर सिंह द्वारा जारी आदेश में यह बताया गया कि इन अधिकारियों ने 30 जून 2023 को जारी किए गए जनहित के तबादला आदेश की अवहेलना की थी, जिसके चलते इन पर यह कार्रवाई की गई है. इन अधिकारियों में आर.ए गौतम सीनियर मैनेजर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, गुरविंदर सिंह सीनियर मैनेजर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, आरके शर्मा सीनियर मैनेजर, नोएडा अथॉरिटी, के.एन श्रीवास्तव यूपीएसआईडीसी व राजेंद्र भाटी डीजीएम यमुना विकास प्राधिकरण को सस्पेंड किया गया है. इसके अलावा कई ओर भी सस्पेंशन की तलवार लटक सकती है. बताया गया कि आगामी दो से तीन दिनों में नई ट्रांसफर लिस्ट भी जारी हो सकती है, जिसको लेकर तीनों प्राधिकरण में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. Road Accident in UP: योगी सरकार बचाएगी लाखों लोगों की जान, इस एक ट्रिक से घटेगा रोड एक्सीडेंट का ग्राफ ये है पूरा मामला शासन द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि ये अधिकारी 30 जून 2023 को जारी किए गए तबादला आदेश का पालन नहीं करते हुए अनुशासनहीनता और शासकीय आदेशों की अवहेनला की है. इस क्रम में उप्र सरकारी सेवक (अनुशासन और अपील) नियमावली 1999 के तहत इन सभी को संस्पेंड किया गया है. इसी मामले में पहले भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारियों को सस्पेंड और विभागीय जांच की जा रही है. लगातार नियमों के उल्लंघन करने वाले अफसर के खिलाफ शासन स्तर से करवाई की जा रही है. Tags: Greater Noida Authority, Noida Authority, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 20:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed