सरकार की चार स्कीमें जो बिजनस खड़ा करने में करेंगी मदद आपकी शर्तें लागू
सरकार की चार स्कीमें जो बिजनस खड़ा करने में करेंगी मदद आपकी शर्तें लागू
Governement schemes for women for funds: महिलाएं अब केवल घर संभालना ही नहीं चाहती हैं, वह अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं और इसके लिए केवल सरकारी नौकरी या फिर चुनिंदा सेक्टरों में प्राइवेट नौकरियों का विकल्प ही नहीं चाहतीं बल्कि बिजनेस करना चाहती हैं. कई बार वित्तीय कारणों से वे स्मॉल या मीडियम स्केल पर कारोबार शुरू नहीं कर पातीं. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई तरह की स्कीम शुरू की गई हैं. कुछ स्कीम राज्य सरकारों द्वार और कुछ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती हैं. इनकी शर्तें व नियम अलग अलग हो सकते हैं. हम आपको ऐसी ही कुछ स्कीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो विभिन्न सेगमेंट की महिलाओं के लिए खासतौर पर हैं.