किसान ने दो बीघे में की भिंडी की खेती 8 हजार आई लागत मुनाफा दो लाख रुपए
बाराबंकी. पारंपरिक फसलों की खेती में अधिक मुनाफा नहीं होने के चलते कसान नगदी फसल की ओर रूख कर रहे हैं. नगदी में वैसे फसलों की खेती करना चाहते हैं, जिसमें कम समय में अधिक मुनाफा अर्जित हो सके. ऐसे में सब्जी की खेती किसानों के लिए बेहतर कमाई का जरिया बनते जा रहा है.
