हाई कोर्ट से मिली राहत सांसद अफजाल अंसारी बोले- इस फैसले का इंतजार था
हाई कोर्ट से मिली राहत सांसद अफजाल अंसारी बोले- इस फैसले का इंतजार था
Ghazipur News : सांसद अफजाल अंसारी ने कहा है कि हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार था और इससे हमारी न्याय के प्रति आस्था और अधिक मजबूत हुई है. यह क्षेत्र की जनता के विश्वास की जीत है, जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी हम पर भरोसा किया. निचली अदालत का फैसला टिकने लायक नहीं था.
गाजीपुर. हाईकोर्ट के फैसले के बाद सांसद अफजाल अंसारी ने बयान दिया है. एमपी/एमएलए कोर्ट से मिली सजा रद्द होने के बाद अफजाल ने बयान देते हुए कहा कि हमें इस फैसले की प्रतीक्षा थी. अफजाल अंसारी ने कहा कि निचली अदालत का फैसला टिकने लायक नहीं था. अफजाल ने कहा कि हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले की समीक्षा की है. जब कानून की तराजू पर तौला गया तो ये फैसला आया. भारत के न्यायपालिका पर विश्वास को मजबूती आयी है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही मेरी सजा के आदेश को निलम्बित करने के योग्य पाया था.
अफजाल ने मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि 29 तारीख मेरे जीवन मे महत्वपूर्ण रही है. अफजाल ने कहा कि आज की 29 तारीख मेरे लिये बहुत शुभ है, जिसने पिछले सारे घाव भर दिये. अफजाल ने कहा कि 29 अप्रैल 2005 को मुझे अपराधिक आरोपी बनाया गया. 29 नवम्बर 2006 को मेरे पिता का निधन हुआ. 29 दिसंबर 2018 को मेरी मां का निधन हुआ. 29 अप्रैल 2023 को एमपी/एमएलए कोर्ट ने मुझे सजा सुनायी. अफजाल ने कहा कि ऊपर बैठे ईश्वर ने, सबके मालिक ने 29 तारीख को मुझे न्याय दिया.
ये भी पढ़ें: Rewa News : ‘गंदा वीडियो देखकर…,’ सगे भाई ने किया शर्मसार, पुलिस के खुलासे से कांप गए लोग
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ की लड़की हुई लव जिहाद का शिकार, यूपी आकर पता चला लड़के का धर्म, मचा बवाल
जनता के लिये विजय का दिन, देश की न्यायपालिका पर भरोसा और गर्व है
अफजाल अंसारी ने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देता हूं. जनता ने विपरीत परिस्थितियों मे मेरा, मेरे परिवार का साथ दिया. आज जनता के लिये विजय का दिन है. अफजाल ने कहा कि मुझे हमेशा अपने देश की न्यायपालिका पर भरोसा और गर्व है. उन्होंने कहा कि हमने विदेश में भी अपने देश की न्यायपालिका पर गर्व किया है. देश की न्यायपालिका के आदेश से सिटिंग पीएम को भी कुर्सी छोड़नी पड़ी है.
Tags: Allahabad high court, Ghazipur news, High court, MP MLA Court, Mukhtar ansari, UP news, Up news todayFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 22:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed