CUET UG 2024 स्कोर से UP की इन टॉप यूनिवर्सिटीज में होंगे एडमिशन देखें लिस्ट

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के जरिए देश की सैकड़ों यूनिवर्सिटीज में यूजी कोर्स में एडमिशन होंगे. एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2024 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश की प्रमुख सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज के बारे में, जिनमें सीयूईटी यूजी स्कोर से एडमिशन होंगे.

CUET UG 2024 स्कोर से UP की इन टॉप यूनिवर्सिटीज में होंगे एडमिशन देखें लिस्ट
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब 15 मई से 31 मई के बीच देश भर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीयूईटी यूजी स्कोर के जरिए 47 सेंट्रल, 54 स्टेट, 37 डीम्ड, 177 प्राइवेट और 6 अन्य यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन होंगे. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई तक किया जाएगा. एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2024 का डिटेल शेड्यूल जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश में तीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी हैं, जिनमें बैचलर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर होंगे. इसके अलावा कई स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज भी हैं. जो सीयूईटी यूजी स्कोर स्वीकार करेंगी. यूपी में जो यूनिवर्सिटीज सीयूईटी यूजी स्कोर से एडमिशन लेंगी उनमें इलाहबाद यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रमुख हैं. ये तीनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी हैं. स्टेट यूनिवर्सिटी की बात करें तो बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU), लखनऊ और महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (MJPRU), बरेली प्रमुख हैं. यूपी की इन प्रमुख यूनिवर्सिटीज में होगा CUET UG 2024 स्कोर से एडमिशन सीयूईटी यूजी में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले संबंधित यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट पर जाकर पात्रता मानदंड, उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप आदि चेक कर सकते हैं. यहां उत्तर प्रदेश की उन यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी जा रही है, जो सीयूईटी में शामिल हैं- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), बनारस इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (AU), इलाहाबाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), अलीगढ़ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU), लखनऊ महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (MJPRU) बरेली डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) लखनऊ डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी, अमेठी Tags: Admission, Allahabad university, Banaras Hindu University, CUET 2024, Education news, Entrance examsFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 15:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed