ग्रेटर नोएडा में होगा मेट्रो का विस्तार बना 22 स्टेशनों से जोड़ने का ये प्लान
ग्रेटर नोएडा में होगा मेट्रो का विस्तार बना 22 स्टेशनों से जोड़ने का ये प्लान
Namo Bharat Metro Project: ग्रेटर नोएडा में नमो भारत मेट्रो परियोजना की योजना बनाई जा रही है, जिसमें 22 स्टेशनों को जोड़ने वाली 72.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी.
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले और आसपास के क्षेत्र के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि अब यहां नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गाजियाबाद तक प्रस्तावित नमो भारत मेट्रो लाइन परियोजना तेजी से आकार ले रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य एनसीआर और जेवर एयरपोर्ट के बीच की यात्रा को आसान बनाना है.
2031 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
देश की राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने इस परियोजना के लिए एक विस्तृत जनसंख्या सर्वेक्षण किया है. इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य परिवहन की बढ़ती मांग को समझना और उसके अनुरूप योजना बनाकर तैयार करना है. नमो भारत मेट्रो की कुल लंबाई 72.4 किलोमीटर होगी, जिसमें 22 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं. इस परियोजना के 2031 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है. यह मेट्रो लाइन गाजियाबाद के सिद्धार्थ नगर से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट, अल्फा वन, और जेवर हवाई अड्डे तक जाएगी.
सिद्धार्थ नगर से होगी शुरू
यह मेट्रो लाइन गाजियाबाद के सिद्धार्थ नगर से शुरू होकर सेक्टर 71 नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन), टेक जोन 4, बिसरख, सेक्टर 2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, अल्फा वन, ग्रेटर नोएडा डेल्टा 1, ग्रेटर नोएडा परी चौक, यमुना एक्सप्रेसवे, और जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जाएगी.
हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब आगरा से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट, जानें कब से शुरू होगी सेवा
परियोजना के फायदे: यात्रा समय और सुविधाओं में सुधार
इस परियोजना के पूरा होने से न केवल यात्रा का समय बचेगा, बल्कि यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अवसर मिलेगा. यह मेट्रो लाइन विशेष रूप से नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, जिससे हवाई यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके लिए विशेष योजना तैयार की गई है और इस पर काम करने के लिए जिम्मेदार रणनीतियां बनाई जा रही हैं.
Tags: Greater noida news, Local18, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 11:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed