राहुल गांधी जवाब दो रायबरेली दौरे से पहले लगे पोस्टर पूछा- ये सवाल
राहुल गांधी जवाब दो रायबरेली दौरे से पहले लगे पोस्टर पूछा- ये सवाल
Rahul Gandhi in Raebareli: लोकसभा में हिन्दू हिंसक वाले बयान से नाराज लोगों ने राहुल गांधी के पहले दौरे से पहले रायबरेली में पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर के माध्यम से राहुल गांधी से सवाल पूछा गया है कि वे बताएं क्या उन्हें वोट देने वाला हिंदू हिंसक है?
हाइलाइट्स नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर रायबरेली में ' राहुल गांधी जवाब दो' के नाम से पोस्टर लगाए गए हैं
रायबरेली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर मंगलवार को पहुंचे हैं. राहुल गांधी के दौरे से पहले रायबरेली में लगे पोस्टर चर्चा में हैं. रायबरेली में ‘ राहुल गांधी जवाब दो’ के नाम से पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में उनके हिंदू हिंसक वाले बयान पर जवाब माँगा गया है. पोस्टर में राहुल गांधी से यह भी पूछा गया है कि आप किस धर्म से हैं स्पष्ट करो.
राहुल गांधी के दौरे से पहले पोस्टर में लिखा है. ” राहुल गांधी जवाब दो… आपको अपना अमूल्य मत देने वाला रायबरेली का हिंदू मतदाता हिंसक है क्या? आप किस धर्म के हो स्पष्ट करो? आप हिंदू धर्म को मानते हो या नहीं? रायबरेली का हिंदू मतदाता भविष्य में क्या गाली खाने के लिए देगा??
हनुमान मंदिर में टेका मत्था
गौरतलब है कि राहुल गांधी सोमवार शाम को ही रायबरेली पहुंचने वाले थे, लेकिन उनका दौरा निरस्त हो गया. मंगलवार सुबह वे फुरसतगंज एयरपोर्ट पर लैंड करते, लेकिन टेक्निकल कारणों से उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड किया और सड़क के रास्ते रायबरेली पहुंचे। रायबरेली की सीमा में प्रवेश करने से पहले वे बदले अंदाज में नजर आए. उन्होंने गले में भगवा साफा और माथे पर तिलक लगाकर चुरूवा हनुमान मंदिर में दर्शन किया और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे भुयेमऊ सांसद आवास पहुंचे. यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं, व्यपारियों, डॉक्टरों और वकीलों से संवाद करेंगे. इतना ही नहीं राहुल गांधी शहीद अंशुमान सिंह की मां से भी मुलाकात करेंगे.
विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा
अपने राय बरेली प्रवास के दौरान राहुल गांधी अधिकारियों से मुलाक़ात कर अपने संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. बताया यह भी जा रहा है कि राहुल गांधी रायबरेली एम्स भी जा सकते हैं.
Tags: Rae Bareli News, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 11:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed