एक्टर KRK के खिलाफ सहारनपुर में दर्ज हुआ मुकदमा मायावती से जुड़ा है मामला

Saharanpur News: फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सहारनपुर के देवबंद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

एक्टर KRK के खिलाफ सहारनपुर में दर्ज हुआ मुकदमा मायावती से जुड़ा है मामला
हाइलाइट्स कमाल राशिद खान (KRK) के खिलाफ देवबंद कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने पर KRK के खिलाफ मुकदमा दर्ज सहारनपुर. फ़िल्मी कलाकार कमाल राशिद खान (KRK) के खिलाफ देवबंद कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने पर KRK के खिलाफ IPC की धारा 500, 509 व SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा बसपा नेता सुशील कुमार ने दर्ज करवाया है. इंद्रपुर गांव में रहने वाले बसपा नेता सुशील कुमार ने कमाल रशीद खान के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी. सुशील कुमार देवबंद विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. सहारनपुर के एसएसपी विपिन ताडा को दिए शिकायत में सुशील कुमार ने बताया कि केआरके ने पांच जून को बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी को पढ़ने और देखने के बाद उनकी ही नहीं, उनके समाज के तमाम लोगों की भावनाएं आहत हुई है. इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए एसएसपी ने फुलास अकबरपुर गांव के रहने वाले राशिद कमाल खान (KRK) के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिए थे. इसी क्रम में देवबंद पुलिस ने उनके खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के अलावा आईपीसी की धारा 500 व 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. Tags: Saharanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 14:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed