CRPF कॉन्सटेबल घूमता था लग्जरी कार में पुलिस ने पकड़ा खुलासे से उड़े होश

UP News : उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद की मिलक पुलिस और एसओजी द्वारा चेकिंग की जा रही थी. तभी एक कार को रुकवाया. इसी बीच, कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की. जबाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. घायल बदमाश ने रामपुर सीआरपीएफ में तैनात हेड कांस्टेबल का नाम लिया. पुलिस ने जब छापेमारी की और सभी कड़ियों को जोड़ा तो दिमाग हिल गया.

CRPF कॉन्सटेबल घूमता था लग्जरी कार में पुलिस ने पकड़ा खुलासे से उड़े होश
रामपुर. रामपुर से सोना तस्करों से गोल्ड लूटने वाले बदमाशों की चेकिंग के दौरान मिलक पुलिस और एसओजी की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से अवैध तमंचे, कार बरामद की. पुलिस ने जब घायल बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए, जिनमें से एक रामपुर सीआरपीएफ में तैनात हेड कांस्टेबल भी था. पुलिस ने सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल सहित पांच लोगों को सोना तस्करों से लूट के मामले में गिरफ्तार किया है. इन सभी से करीब 35 से 36 लाख का सोना और 13 लाख रुपये बरामद हुए हैं. पूरे मामले में एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी ने बताया कि मिलक पुलिस और एसओजी द्वारा चेकिंग की जा रही थी. तभी ड्राइवर को कार रोकने का इशारा किया लेकिन वो नहीं रुका, उल्टे स्पीड बढ़ा दी लेकिन आगे जाकर कार अटक गई. फिर कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश से जब पूछताछ की गई तो पता चला उसका नाम शफीक है. वह हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई मुकदमें लूट के दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाशों से दो सोने के गोले, आठ लाख रुपये, अवैध शस्त्र और कार बरामद हुई. सभी बदमाशों ने बताया कि इन्होंने अपनी अन्य साथियों के साथ मिलक बॉर्डर पर जो तस्कर गोल्ड लेकर आ रहे थे, उनसे लूट की थी और उन्हीं से सोने के चार गोले लूटे थे. दो गोले उसमें से बेच दिए थे और दो आज बेचने आये थे. इन गोलों की कीमत करीब 35 से 36 लाख रुपये है. तीन के पास से पुलिस को आठ लाख रुपये की नकदी बरामद हुई. इन बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए. दो और इनके साथी अरेस्ट किये हैं जिनसे करीब 5 लाख रुपये बरामद किए. कुल 13 लाख रुपये बरामद किए. एसपी ने बताया कि कुछ लोग जो टांडा में इस तरह (सोना तस्करी) काम करते थे. वो लखनऊ एयरपोर्ट से फरार हो गए थे. उसके लिए भी कस्टम और स्थानीय पुलिस छापेमारी कर रही है. एयरपोर्ट के मामले में वो लोग पेट में अपने डालकर सोना लाते थे. गिरफ्तार आरोपियों में एक सीआरपीएफ का हेड कॉन्सटेबल भी है और रामपुर में ही तैनात है. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन लोगों से सोना लूटा गया था, वे चारों लोग रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 05:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed