सीएम केजरीवाल को 5 ऑटो उपहार में देने पहुंचे भाजपा नेता बिधूड़ी कहा- मैं मुख्यमंत्री की इच्छा पूरी करना चाहता हूं जानें पूरा मामला
सीएम केजरीवाल को 5 ऑटो उपहार में देने पहुंचे भाजपा नेता बिधूड़ी कहा- मैं मुख्यमंत्री की इच्छा पूरी करना चाहता हूं जानें पूरा मामला
कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल की अहमदाबाद में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने को लेकर गुजरात पुलिस के अधिकारियों से बहस हुई थी. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री के आवास के बाहर कहा कि केजरीवाल के काफिले में 27 गाड़ियां होती हैं लेकिन उन्होंने गुजरात में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने पर जोर देकर नौटंकी की.
हाइलाइट्सबीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी सीएम केजरीवाल को 5 ऑटो देने उनके आवास पहुंचे.केजरीवाल की हाल की गुजरात यात्रा में ऑटो में बैठने के लिए पुलिस से बहस हुई थी.
नई दिल्ली: दिल्ली के भाजपा विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांच ऑटोरिक्शा ‘उपहार’ में देने के लिए बृहस्पतिवार को उनके आवास पर पहुंचे. कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल की अहमदाबाद में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने को लेकर गुजरात पुलिस के अधिकारियों से बहस हुई थी. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री के फ्लैगस्टाफ रोड आवास के बाहर कहा कि केजरीवाल के काफिले में 27 गाड़ियां होती हैं लेकिन उन्होंने गुजरात में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने पर जोर देकर नौटंकी की.
केजरीवाल ने हाल में अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा के दौरान 12 सितंबर को अहमदाबाद में एक ऑटोरिक्शा चालक के आवास पर रात्रि भोजन किया था. ऑटो चालक उन्हें उस पांच सितारा होटल से लेकर गया था जहां वह ठहरे थे. इस दौरान गुजरात पुलिस ने केजरीवाल को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऑटो में जाने से रोकने का प्रयास किया. बाद में एक पुलिसकर्मी ऑटो चालक के पास बैठ गया और पुलिस की दो गाड़ियां भी ऑटो के साथ रहीं.
बिधूड़ी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘उनके काफिले में 27 गाड़ियां रहती हैं और उनकी सुरक्षा में 200 कर्मी तैनात रहते हैं और फिर भी उन्होंने गुजरात में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने पर जोर देकर नौटंकी की. इसलिए हम उन्हें ये ऑटो उपहार में दे रहे हैं ताकि दिल्ली में तिपहिया वाहन में चलने की उनकी इच्छा पूरी हो सके.’’
भाजपा नेता ने कहा कि एक ऑटोरिक्शा आगे चल सकता है, तिरंगे वाले एक ऑटो में मुख्यमंत्री स्वयं बैठ सकते हैं, दो अन्य उनके सुरक्षाकर्मियों के लिए हो सकते हैं और एक में उनके निजी सचिव बैठ सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: AAP, BJP Leader, Delhi CM Arvind Kejriwal, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 18:45 IST