Gujarat Polls: मोरबी हादसे में लोगों को बचाने जिस नेता ने नदी में लगाई थी छलांग उसे बीजेपी ने दिया टिकट

Big News: बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. खास बात यह है कि मोरबी विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपने विधायक बृजेश सेरजा का टिकट काटकर पुराने साथी कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है. अमृतिया वही शख्स हैं, जो मोरबी हादसे के वक्त लोगों की जान बचाने के लिए नदी में कूद गए थे. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि कांतिलाल का नदी में कूदना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ.

Gujarat Polls: मोरबी हादसे में लोगों को बचाने जिस नेता ने नदी में लगाई थी छलांग उसे बीजेपी ने दिया टिकट
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. खास बात यह है कि मोरबी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने वर्तमान विधायक बृजेश मेरजा की जगह अपने पुराने साथी कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है. कांतिलाल का वीडियो हाल ही मे उस वक्त वायरल हुआ था, जब वह मोरबी हादसे के वक्त लोगों को बचाने नदी में कूद गए थे. कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि अमृतिया का नदी में कूदना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ और उनका नाम सूची में जोड़ दिया गया. हालांकि, वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि अमृतिया लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं. वह कई साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उस वक्त मोरबी आए थे, जब इसी तरह का कोई हादसा हुआ था. गौरतलब है कि साल 2017 में अमृतिया कांग्रेस के बृजेश मेरजा से विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसके बाद साल 2020 में मेरजा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद वह दोबारा बीजेपी के विधायक बने. हालांकि, इस बार पार्टी ने अमृतिया पर अपना भरोसा जताया है. पार्टी को लगता है कि अमृतिया यह सीट जीत जाएंगे. वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र में अमृतिया की छवि अच्छी है इसलिए उन्हें टिकट दी गई. एक सवाल के जवाब में गुजरात के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा- मोरबी ब्रिज एक प्राइवेट ब्रिज था. इसके बावजूद सरकार ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया. कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों की जिंदगी बचाई. दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता कहीं दिखाई भी नहीं दिए. प्रशासन ने लोगों की जान बचाने के लिए जो कर सकती थी वह किया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat news, National NewsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 19:23 IST