Tirupati Laddu: तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी BJP का बड़ा बयान CM संग

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम यानी लड्डू में मिलावट पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. वहीं, इस विवाद पर बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद पूर्व राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ता बयान आया है. उन्होंने सीएम चंद्रबाबू नायडू के साथ मिलकर इस गलती को सुधारने की बात कही है. उन्होंने कहा कि लैब रिपोर्ट अगर सही है तो उसको सुधारेंगे.

Tirupati Laddu: तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी BJP का बड़ा बयान CM संग
Thirupati Balaji Prashadam: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम यानी लड्डू को लेकर आई रिपोर्ट पर बवाल मचा हुआ है. मंदिर के प्रसादम बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले घी में गोमांस की चर्बी और मछली के तेल उपयोग का खुलासा हुआ है. लैब रिपोर्ट आने के बाद राज्य में राजनीतिक भूचाल आ गया है. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने वाईएसआरसीपी सरकार पर पवित्र लड्डू बनाने के लिए जानवरों के चर्बी से इस्तेमाल का आरोप गाया था. आंध्र प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने न्यूज18 से बातचीत में इसे बड़ी गलती करार दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा? jharkhabar.com India की टीम ने तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसाद पर आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के मिलावट के आरोप पर आंध्र प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव से बातचीत की है. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह आरोप नहीं बल्कि बहुत बड़ा खुलासा है. हमारी पार्टी आंध्र प्रदेश में सहयोगी दल है, हम सरकार के साथ मिलकर इस गलती को सुधारने का पूरा रोड मैप बनाएंगे. तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी मिले होने की पुष्टि, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने किया कंफर्म, बीफ होने की भी बात गलती को सुधारेंगे राव ने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो आरोप लगाया है या बहुत बड़ा खुलासा है. किसी तरीके से तिरुपति मंदिर, जो कि दुनियाभर में लोगों का आस्था का केंद्र है, वहां पर इस तरीके की चीज हो रही हैं. आंध्र प्रदेश में हम सरकार के सहयोगी दल हैं. हमारा भी मन बहुत ज्यादा पीड़ा से भरा हुआ है. हम सरकार के साथ मिलकर इस गलती को सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. ठोस कदम उठाए जाएंगे लैब रिपोर्ट के बारे में जब पूछा गया तब भाजपा नेता अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि यह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आप थोड़े ही ना कह रहे हैं. यह तो लैब रिपोर्ट है जिसका जिक्र उन्होंने किया है कि किस तरीके से अन्य फैट (चर्बी) जैसे फिश और जानवरों के चर्बी के फैट की लड्डू में संभावना हो सकती है. हम सरकार से बात करेंगे. मुख्यमंत्री का यह जो खुलासा है, बहुत गंभीर है और हमें पूरी उम्मीद है कि ठोस कदम उठाए जाएंगे. Tags: BJP, Chandrababu Naidu, Tirupati balajiFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 15:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed