नाम एकपरीक्षा देने वाले चार इसके बाद जो हुआ पुलिस भी रह गई दंग मचा हड़कंप
नाम एकपरीक्षा देने वाले चार इसके बाद जो हुआ पुलिस भी रह गई दंग मचा हड़कंप
Bihar Police Constable Bharti: जरा सोचिए एक ही नाम पर चार लोग परीक्षा देने पहुंच जाए तो क्या होगा कुछ ऐसा ही हुआ बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में.
Bihar Police Constable Bharti: बिहार में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. यहां पटना के एक इलाके में परीक्षा सेंटर पर एक ही नाम पर चार युवक परीक्षा देने पहुंच गए. नाम तो नाम, उनके पिता के नाम और रहने का पता भी एक था. यह देखकर केंद्र संचालक के हाथ पांव फूल गए. आखिर किसे असली माना जाए और किसे नकली? का सवाल ऐसा उठा कि सब परेशान हो गए. परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके पुलिस ने उन चारों युवकों को पकड़ लिया.
क्या है पूरा मामला
बिहार में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा चल रही है. यह परीक्षा कई चरणों में चल रही है अलग अलग जिलों में अलग दिनों में परीक्षाएं आयोजित हो रही है. इस परीक्षा को लेकर आए दिन कुछ न कुछ बातें सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला पटना के गर्दनीबाग इलाके में सामने आया. यहां की पुलिस ने पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में चार युवकों को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि ये चारों युवक एक ही नाम और पते पर परीक्षा देने पहुंचे थे, जिसके बाद एग्जाम सेंटर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जब सभी के दस्तावेजों की जांच की, तो पुलिस भी दंग रह गई. आखिरकार पुलिस चारों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. अब पुलिस फर्जी अभ्यर्थी के नाम और पते का सत्यापन करा रही है.
दस्तावेज जांच के दौरान खुला राज
गर्दनीबाग के कमला नेहरू विद्यालय में बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया है. यहां पर परीक्षा होनी थी. इसी दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच हो रही थी कि इसी बीच दो दो अभ्यर्थियों के नाम, पिता का नाम और पता एक ही पाया गया, जिसके बाद सेंटर पर हड़कंप मच गया. परीक्षा केंद्र की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक के आवेदन के आधार पर लल्लन कुमार, धीरज कुमार समेत दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
Tags: Bihar News, Bihar police, Government jobs, Jobs news, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 16:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed