पिछले 24 घंटों में कोविड के 501 नए मामले चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने बढ़ाई दुनियाभर की चिंता
पिछले 24 घंटों में कोविड के 501 नए मामले चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने बढ़ाई दुनियाभर की चिंता
Corona Update: कोरोना के ये आंकड़े और महत्वपूर्ण इसलिए हो जाते हैं क्योंकि अलग-अलग देशों में कोरोना की लहर फिर देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि चीन में कोरोना कहर ढा रहा है. यहां कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई. जिसके कारण चीन में सख्त लॉकडाउन लगाना पड़ गया. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुनियाभर के देशों में चिंता सताने लगी है. दुनिया भर के लोगों को सचेत रहने और सावधानी रखने को कहा जा रहा है.
हाइलाइट्सपिछले 24 घण्टों में कोरोना के 501 नए मामले आएकोविड संक्रमित 2 लोगों की मौतदेश मे फिलहाल कंट्रोल में है कोरोना
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 501 नए मामले सामने हैं. नए मरीजों के सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,66,676 पर पहुंच गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,918 से घटकर 7,561 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दो और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,535 हो गई. इनमें से एक मरीज गुजरात और एक राजस्थान का था.
प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 7,561 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,41,28,580 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.82 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
चीन में लगा है लॉकडाउन
कोरोना के ये आंकड़े और महत्वपूर्ण इसलिए हो जाते हैं क्योंकि अलग-अलग देशों में कोरोना की लहर फिर देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि चीन में कोरोना कहर ढा रहा है. यहां कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. जिसके कारण चीन में सख्त लॉकडाउन लगाना पड़ गया. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुनियाभर के देशों में चिंता सताने लगी है. दुनिया भर के लोगों को सचेत रहने और सावधानी बरतने को कहा जा रहा है.
गौरतलब है कि चीन के बाद ही कोविड विश्व भर में फैला था. एक बार फिर चीन में बढ़ते मामलों ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. चीन में कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगाए गए सख्त प्रतिबंधों के कारण लोगों में गुस्सा भी देखने को मिला है. लोग सड़कों पर उतर कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसके अलावा कंबोडिया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में भी लोगों को सावधानी रखनी चाहिए. हालांकि देश में फिलहाल कोरोना कंट्रोल में है. उसके बावजूद केंद्र सरकार लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Corona news, CovidFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 12:33 IST