स्टेशन पर खड़ी लड़की के बाल काट ले गयाये क्या बात हुई!
स्टेशन पर खड़ी लड़की के बाल काट ले गयाये क्या बात हुई!
Dadar hair cutting incident: मुंबई में स्टेशन पर खड़ी युवती के बाल काटने की घटना से हर कोई हैरान है. इसी तरह की एक घटना पिछले साल अगस्त में हुई थी, हालांकि उसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.
रविन्दर माने/मुंबई: मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक अज्ञात युवक ने कॉलेज जा रही 19 वर्षीय युवती के बाल काट दिए. युवती ने तुरंत रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है.
कैसे हुई घटना?
सोमवार, 6 जनवरी को युवती दादर सेंट्रल लाइन से वेस्टर्न लाइन की ओर जाने के लिए पुल पर चल रही थी. टिकट घर के पास पहुंचते ही उसे महसूस हुआ कि कोई उसके बाल खींच रहा है. जब उसने पीछे मुड़कर देखा, तो पाया कि एक व्यक्ति उसके बाल काट रहा है. युवती ने तुरंत रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) को घटना की जानकारी दी.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान
रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. फुटेज में देखा गया कि एक युवक पीछे से आकर युवती के बाल काट रहा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. हालांकि, घटना के बाद वह फरार हो गया था.
आरोपी को पकड़ने की रणनीति
पुलिस ने मंगलवार को फिर से घटना स्थल पर नजर रखी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया.
क्या है अगस्त की घटना से संबंध?
दादर रेलवे स्टेशन पर इसी तरह की घटना अगस्त महीने में हुई थी, जब एक 42 वर्षीय महिला के बाल काटे गए थे. उस समय महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. पुलिस अब जांच कर रही है कि गिरफ्तार आरोपी का इस घटना से कोई संबंध है या नहीं.
पुलिस की अपील
रेलवे पुलिस ने यात्रियों से सतर्क रहने और इस तरह की घटनाओं की तुरंत जानकारी देने की अपील की है. घटना ने यात्रियों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
Tags: Local18, Mumbai News, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 17:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed