बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: ‘मोदी गरीबों को सशक्त कर रहे हैं विपक्ष अपने परिवारों को’

बीजेपी ने कहा कि भाजपा की सरकारें जहां गरीबों को सशक्त करने के लिए लगातार काम कर रही हैं, वहीं विपक्षी दल अपने परिवारों को सशक्त करने में लगे हुए हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: ‘मोदी गरीबों को सशक्त कर रहे हैं विपक्ष अपने परिवारों को’
हैदराबाद. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय कार्यसमिति के पहले दिन शनिवार को जहां आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कई कार्यक्रमों की घोषणा की, वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भष्ट्राचार और वंशवाद’ की राजनीति करने वाले राष्ट्र को सशक्त करने वाली योजनाओं में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदमों पर सवाल उठाकर ‘विनाशकारी’ राजनीति कर रहे हैं. समाचार एजेंसी भाषा की एक खबर के मुताबिक बीजेपी ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकारें जहां गरीबों को सशक्त करने के लिए लगातार काम कर रही हैं, वहीं विपक्षी दल अपने परिवारों को सशक्त करने में लगे हुए हैं. साथ ही बीजेपी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि भाजपा और प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते विपक्ष अब देश के विरोध पर उतारू हो गया है. भाजपा इस बैठक में करीब 350 प्रतिनिधि जुटे. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के सभी शीर्ष नेता शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नड्डा ने विपक्षी दलों पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और ‘थोथी राजनीति’ कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के आधार पर विकास की राजनीति हो रही है, जबकि विपक्ष शासित राज्यों में तुष्टीकरण की घोर पराकाष्ठा की राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने टीकों और टीकाकरण, कृषि सुधार कानूनों, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक, लद्दाख व डोकलाम के मुद्दों तथा राफेल लड़ाकू विमान पर भी जनता को गुमराह किया. उन्होंने कहा कि ‘देशहित के लिए जरूरी सुधारों को अटकाना, लटकाना और भटकाना ही विपक्ष का उद्देश्य रह गया है. दुर्भाग्य की बात यह है कि भाजपा और प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते विपक्ष अब देश के विरोध पर उतारू हो गया है.’ बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: पीएम मोदी के ‘मॉडल ऑफ गवर्नेंस’ की तारीफ, अग्निपथ योजना से मिलेंगे रोजगार के अवसर नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति खत्म हुई है और विकासवाद, राजनीति का केंद्र बिंदु बना है. उन्होंने कहा कि ‘उनके नेतृत्व में देश की राजनैतिक कार्य संस्कृति भी बदली है. मोदी सरकार अति सक्रिय, अति जवाबदेह और गरीब-हितैषी सरकार है, जो जनसेवा के लिए सतत कटिबद्ध रहती है. प्रधानमंत्री ने देश के लोकतंत्र में ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस’ और विकासवाद के सिद्धांत को स्थापित किया है.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Bjp president jp nadda, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 07:34 IST