अस्‍पताल में डिलेवरी होते ही जच्चा-बच्चा को बनाया बंधक वजह जानकर सिहर उठेंगे

Basti News: बस्ती के सरकारी अस्‍पताल में एक महिला और उसके नवजात बच्‍चे को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. इन्‍हें पुलिस की मदद से मुक्‍त कराया गया. यह महिला डिलेवरी कराने अस्‍पताल पहुंची थी. अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है.

अस्‍पताल में डिलेवरी होते ही जच्चा-बच्चा को बनाया बंधक वजह जानकर सिहर उठेंगे
बस्ती. जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दर्द से कराह रही दलित प्रसूता डिलेवरी कराने के लिए अस्पताल पहुंची. उस समय लेबर रूम खाली नहीं था तो स्टाफ नर्स मंजू आगे आई और दर्द से कराह रही महिला का वार्ड में डिलेवरी कराया. लेकिन दूसरी महिला एएनएम विनोद सिंह वार्ड में डिलेवरी कराने से इतना भड़क गई कि जच्चा और नवजात बच्चा को वार्ड में तीन घंटे तक ताला लगा कर बंद कर दिया. वार्ड में नवजात बच्चा तड़पते रहे. वार्ड में बिजली भी नहीं थी. प्रसूता और डिलेवरी कराने वाली स्टाफ नर्स मंजू वार्ड में चीखते रहे लेकिन किसी ने दबंग महिला एएनएम विनोद सिंह के रहते दरवाजा खोलने को हिम्मत नहीं की. जबकि वार्ड में नवजात बच्चा भी बंद था जिसने अभी अभी दुनियां में आंखे खोली थी. जिसके जान के साथ भी खिलवाड़ किया गया. थक हार कर पीड़िता ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दरवाजा खोल कर जच्चा बच्चा को बाहर निकाला. सरकारी अस्‍पताल के बगल में एएनएम ने बनवाया है अस्‍पताल आप को बता दें महिला एएनएम विनोद सिंह बीते 10 साल से ज्यादा समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में तैनात है. अस्पताल के बगल में उस ने अपना मकान बना लिया है. जहां पर सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को अपने अस्पताल में भर्ती करा कर डिलेवरी कराती है. जहां पर इलाज के नाम पर गरीबों का शोषण होता है. पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में 150 से जायदा डिलेवरी महीने में होती थी लेकिन जब से महिला एएनएम विनोद सिंह अपना अस्पताल खोला है सरकारी अस्पताल में डिलेवरी आधी हो गई है. जांच के बाद होगी कार्रवाई, मिली है शिकायत एडी हेल्थ डॉक्टर विनीता राय वर्मा ने बताया की मामले की जांच का आदेश दिया गया है. मैंने वहां के एमओआईसी से कहा था लेकिन उन्होंने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है. सीएमओ से जांच के लिए कहा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस से पहले भी महिला एएनएम विनोद सिंह के खिलीफ कई शिकायत मिल चुकी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. Tags: Basti news, Hindi samachar, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 17:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed