इस शहर में बन रहा है यूपी का पहला संविधान पार्क इतनी आएगी लागत
इस शहर में बन रहा है यूपी का पहला संविधान पार्क इतनी आएगी लागत
मुरादाबाद शहर में 9.50 करोड़ की लागत से यूपी का पहला संविधान पार्क बनाया जाएगा. संविधान पार्क बनाए जाने के लिए नया मुरादाबाद के सेक्टर-10 में जमीन चिन्हित की गई है. भारत के संविधान के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में इस पार्क को विकसित किया जाएगा. ग्रेनाइट के पत्थरों पर सविधान निर्माता और भारत के संविधान की विशेषताओं को अंकित किया जाएगा.
मुरादाबाद. अभी तक आपने किताबों में ही संविधान के बारे में जानकारी प्राप्त की होगी या फिर पढ़ा होगा. लेकिन, यूपी के मुरादाबाद में एक ऐसा पार्क विकसित किया जाएगा. जिसके माध्यम से लोगों को संविधान से जुड़ी जानकारी मिलेगी. पार्क में घूमने वाले लोगों को बारीकी से संविधान की जानकारी दी जाएगी और उन्हें संविधान से रूबरू कराया जाएगा. ताकि नई पीढ़ी भी संविधान को जान सके और लोगों को जागरुक कर सके.
9.50 करोड़ की लागत से बनेगा संविधान पार्क
मुरादाबाद शहर में 9.50 करोड़ की लागत से यूपी का पहला संविधान पार्क बनाया जाएगा. भारत के संविधान के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में इस पार्क को विकसित किया जाएगा. पार्क में लेड और हाईटेक साउंड सिस्टम से पार्क में पहुंचने वाले लोगों को संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. करीब 9.50 करोड़ की लागत से बनने वाले इस संविधान पार्क के लिए जमीन का भी चयन कर लिया गया है. नया मुरादाबाद स्थित सेक्टर-10 में संविधान पार्क को विकसित किया जाएगा. उक्त जमीन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने उपलब्ध कराई है. पार्क को विकसित करने के लिए नगर निगम की टेक्नीकल टीम चिन्हित जमीन का दौरा कर चुकी है. बहुत जल्द टेंडर निकालकर पार्क का निर्माण कार्य होगा.
जानें संविधान पार्क की खासयित
संविधान पार्क में पत्थर के पिलर पर संविधान के पहले चित्र के रूप में महात्मा गांधी की दांडी यात्रा, आजादी के बाद किया गया पहला ध्वजारोहण और भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता के उपदेश देते हुए चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे. ग्रेनाइट के पत्थरों पर सविधान निर्माताओं की जानकारी व भारत के संविधान की विशेषताओं को अंकित किया जाएगा. संविधान की निर्माण प्रकिया, संविधान संशोधन, प्रस्तावना, संविधान की ओर से नागरिकों के प्रदत्त अधिकार और कर्तव्यों को उकेरा जाएगा. इसके अलावा अशोक चक्र की प्रतिकृति भी बनाई जाएगी. संविधान पार्क में लोग 1946 से 1950 तक के संविधान बनने की पूरी गाथा देख सकेंगे.
सेक्टर 10 में जमीन की गई चिन्हित
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि संविधान पार्क बनाए जाने के लिए नया मुरादाबाद के सेक्टर-10 में जमीन चिन्हित की गई है. एलईडी व साउंड सिस्टम से लोगों को भारत के संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. यहां बनने वाला पार्क यूपी का इकलौता संविधान पार्क होगा. बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया होगी. संविधान पार्क की स्थापना के पीछे उद्देश्य यही है कि युवाओं को संविधान के बारे में सही जानकारी मिल सके.
Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 14:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed