रत्न और नगीना जड़ित पोशाक पहनकर सुनहरे झूला पर विराजित होंगे कन्हैया
रत्न और नगीना जड़ित पोशाक पहनकर सुनहरे झूला पर विराजित होंगे कन्हैया
फर्रुखाबाद के मुख्य मार्ग पर स्थित नगरिया फजल इमाम में अमरीश की प्राचीन दुकान पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पूरा सामान उपलब्ध है. यहां पीतल और लकड़ी से बने झूले विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
फर्रुखाबाद: इस जन्माष्टमी पर कान्हा नगीना जड़ित पोशाक पहनकर सुनहरे झूले पर विराजमान होंगे. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर है, और इसके लिए मंदिरों और घरों में विशेष तैयारी चल रही है. पूजा सामग्री और सजावटी सामानों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
फर्रुखाबाद के मुख्य मार्ग पर स्थित नगरिया फजल इमाम में अमरीश की प्राचीन दुकान पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पूरा सामान उपलब्ध है. यहां पीतल और लकड़ी से बने झूले विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. सोने की पॉलिश वाले पीतल के झूले 150 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के विभिन्न विकल्पों में उपलब्ध हैं. वहीं, लकड़ी से बने सजावटी झूले और सिंहासन भी लोगों को लुभा रहे हैं, जिनकी कीमत 200 से 2000 रुपये तक है. रंग-बिरंगी कढ़ाई वाली पोशाकें और पगड़ी 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के दामों में उपलब्ध हैं.
घर के मंदिरों की सजावट के लिए लोग पीतल, ब्रास, और अन्य धातुओं से बने गोल्ड प्लेटेड सिंहासन, झूले, घंटियां, और अन्य सजावटी वस्तुएं खरीद रहे हैं. इस मार्केट में नगीना जड़ित कीमती मुकुट, मालाएं, और अन्य साज-सज्जा का सामान भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
इसके अलावा, पूजा सामग्री जैसे कान्हा की मूर्तियां, उनके श्रृंगार के लिए मुकुट, मोर पंख, तिलक, हार, बांसुरी, कंगन, आसन, झूला, और पोशाक के सजावट के सामान की भी जमकर खरीदारी हो रही है. पंचामृत निर्माण के लिए चीनी, मखाना, किशमिश, चिरौंजी, गोंद, खरबूजा के बीज, रामदाना, नारियल, गोला, और अन्य सामग्री भी लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं.
Tags: Local18, Sri Krishna JanmashtamiFIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 21:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed