दादा ने बनाया ताजमहल पोते ने बनाई ऐसी मस्जिद देश ही नहीं एशिया में भी अनूठा

उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ की जामा मस्जिद भारत ही नहीं बल्कि एशिया में सबसे ज्यादा सोना लगे होने के कारण मशहूर है. अलीगढ़ के ऊपरकोट इलाके में स्थित जामा मस्जिद और ताजमहल में कई समानताएं भी हैं. कहा जाता है कि ताजमहल बनाने वाले मुख्य इंजीनियर ईरान के अबू ईसा अंफादी के पोते ने जामा मस्जिद का निर्माण किया था.

दादा ने बनाया ताजमहल पोते ने बनाई ऐसी मस्जिद देश ही नहीं एशिया में भी अनूठा