BMW की साइकिल से चलता है ये शख्स सोशल मीडिया पर काफी मशहूर करते हैं ये काम
BMW की साइकिल से चलता है ये शख्स सोशल मीडिया पर काफी मशहूर करते हैं ये काम
Bareilly News: लोकल 18 से बातचीत के दौरान साइकिल बाबा उर्फ सुनील ने बताया कि वह साइकिल इसलिए चलाते हैं क्योंकि, इससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है. साथ ही पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. वह भारत के अलावा नेपाल में भी साइकिल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं.
विकल्प कुदेशिया/बरेली: नाथनगर बरेली के साइकिल बाबा अक्सर अपनी साइकिलिंग की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. इनका नाम असली नाम सुनील जिंदल है. सुनील जिंदल उर्फ साइकिल बाबा पेशे से एक व्यापारी और समाजसेवी हैं. इन्हें साइकिल चलाने का बहुत शौक है. पिछले 9 वर्षों से प्रतिदिन 50 से 100 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं. इसके अलावा स्कूलों एवं अन्य जगहों पर होने वाले बच्चों के ओपन माइक कार्यक्रम में भी आते-जाते रहते हैं. ऐसे ही एक कार्यक्रम में उनके मित्र ने उन्हें साइकिल बाबा के नाम से संबोधित कर दिया था. तब से वह साइकिल बाबा के नाम से फेमस हो गए.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान साइकिल बाबा उर्फ सुनील ने बताया कि वह साइकिल इसलिए चलाते हैं क्योंकि, इससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है. साथ ही पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगातार साइकिल चलाने के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम बड़े स्तर पर सरकार के साथ या अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर चलाते हैं.
नेपाल में भी चला चुके हैं साइकिल
सुनील ने बताया कि वह भारत के अलावा नेपाल में भी साइकिल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं. दरअसल, नेपाल में अक्सर बड़ी-बड़ी साइकिल प्रतियोगिताएं होती रहती हैं. और इनमें से कई प्रतियोगिताओं में इन्हें आमंत्रित किया जाता है. वह अपने दैनिक प्रतिक्रिया में ज्यादातर साइकिल का ही उपयोग करते हैं. सुनील ने बताया कि उनके साइकिल चलाने के इस पागलपन की वजह से लोग उन्हें साइकिल बाबा भी कह कर पुकारने लगे हैं.
करते हैं समाज सेवा
साइकिल चलाने के अलावा सुनील समाज सेवा का भी कार्य करते हैं. बरेली स्टेडियम में खेलने वाले गरीब मिडिल क्लास बच्चों को फ्री में जूता मुहैया कराते हैं. साइकिल बाबा का कहना है कि हॉकी और फुटबॉल खेलने वाले प्लेयर गरीब बच्चे या मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, जो महंगे जूते को अफोर्ड नहीं कर सकते. इसलिए वह और उनकी संस्था मिलकर छात्रों की मदद करती है.
BMW की साइकिल पर चलते हैं साइकिल बाबा
साइकिल बाबा की साइकिल भी बरेली में चर्चा का विषय बनी रहती है. क्योंकि, उनकी साइकिल BMW कंपनी की है. इसे उन्होंने स्पेशल विदेश से ऑर्डर देकर मंगाया था. इसकी कीमत भी करीब दो लाख रुपये है. लोग इनकी साइकिल देखने के भी बड़ी दूर से आते हैं.
Tags: Bareilly latest news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 16:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed