यूपी की बेटी का कमाल CA Foundation में 75% मार्क्स ला कर मचाया धमाल

परी ने उत्तम स्कूल से 12वीं में 98 फीसदी के साथ कॉमर्स में टॉप किया था. वहीं हाई स्कूल में भी उनके 98 फीसदी अंक थे. परी ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनने का है.

यूपी की बेटी का कमाल CA Foundation में 75% मार्क्स ला कर मचाया धमाल
गाजियाबाद:  गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी निवासी परी गर्ग ने सीए फाउंडेशन परीक्षा पास कर मान बढ़ाया है. सोमवार को जारी परिणाम का पास प्रतिशत काफी कम रहा. इस बार सिर्फ 14.96 परसेंट स्टूडेंट ही क्वालिफाई किया है. ऐसे में परी ने परीक्षा में 75 फीसदी अंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है. परी के पिता राजेश गर्ग, व्यवसायी हैं और मां, नीरू गर्ग गृहिणी. परी ने उत्तम स्कूल से 12वीं में 98 फीसदी के साथ कॉमर्स में टॉप किया था. वहीं हाई स्कूल में भी उनके 98 फीसदी अंक थे. परी ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनने का है. फिलहाल वह सीए में एडमिशन लेंगी और आईएएस की तैयारी भी करेंगी. परी की सफलता के बाद उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. सोसाइटी के लोग भी खुश हैं. कैसे की परीक्षा की तैयारी परी से बातचीत में उन्होंने बताया कि लगातार मेहनत करना और हार से निराश न होकर दोबारा कोशिश करना ही उन्हें इस परीक्षा के लिए तैयार करता गया. उन्होंने कहा कि कठिन समय में धैर्य बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है. परीक्षा की तैयारी के दौरान कई बार असफलताएं मिलीं, लेकिन उन्होंने हर असफलता को सीखने का एक मौका माना. वे रोजाना एक निश्चित समय पर पढ़ाई करतीं और हर विषय पर ध्यान केंद्रित करतीं. मॉक टेस्ट जरूरी उनका कहना है कि खुद पर विश्वास रखना और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना भी सफलता की कुंजी है. परी ने अपने समय को व्यवस्थित रूप से बांटा और एक रणनीति के तहत पढ़ाई की. नियमित रूप से मॉक टेस्ट देना और पिछले सालों के प्रश्न पत्र हल करना भी उनकी तैयारी का अहम हिस्सा था. उनके अनुसार, निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच ही किसी भी कठिन परीक्षा को पार करने में सहायक होते हैं. स्टूडेंट को दिए टिप्स परी बताना चाहेंगी कि सबसे पहले अपने लक्ष्य को स्पष्ट रूप से निर्धारित करें और उसी के अनुसार अपनी योजना बनाएं. उन्होंने कहा कि सफलता की राह में धैर्य और संयम बहुत जरूरी हैं. परी ने यह भी सुझाव दिया कि अपने कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें मजबूत करने की कोशिश करें. मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्न पत्र हल करने से आपको परीक्षा के पैटर्न और समय प्रबंधन की बेहतर समझ मिलती है. Tags: Education, Local18FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 10:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed