बरेली से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी!
बरेली से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी!
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि दादर एक्सप्रेस को हफ्ते में दो दिन संचालित करने का प्रस्ताव भेजा गया है और मंजूरी का इंतजार है.
बरेली: बरेली से मुंबई यात्रा अब आसान होने वाली है. यात्रियों की सुविधा के लिए बरेली से मुंबई के लिए हफ्ते में दो बार ट्रेन चलाई जाएगी. मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर रेल मंडल ने यह कदम उठाया है.
बरेली से मुंबई के लिए हफ्ते में दो दिन 22976 रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस, 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और 09076 इज्जत नगर मंडल स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही हैं. मंडलीय अधिकारी विचार कर रहे हैं कि बरेली से मुंबई के लिए चलने वाली बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दादर एक्सप्रेस को हफ्ते में दो बार संचालित किया जाए.
टिकट से संबंधित कठिनाइयां
हालांकि, वर्तमान में यात्रियों को टिकट से संबंधित कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने बरेली से मुंबई के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव पर विचार करने के बाद, बरेली से मुंबई के लिए ट्रेन का रास्ता साफ हो जाएगा.
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि दादर एक्सप्रेस को हफ्ते में दो दिन संचालित करने का प्रस्ताव भेजा गया है और मंजूरी का इंतजार है. इसके अलावा, उन्होंने मुंबई तक स्लीपर वंदे भारत को संचालित करने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही. मंजूरी मिलते ही इसे संचालित किया जाएगा.
क्या है दिक्कतें
दादर एक्सप्रेस को हफ्ते में दो दिन चलाने से रेलवे के लिए कुछ कठिनाइयाँ भी उत्पन्न हो सकती हैं, क्योंकि इस ट्रेन के रेक पर ही महाकाल एक्सप्रेस का संचालन किया जाता है. इससे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बढ़ जाएगा और एक और ट्रैक की आवश्यकता हो सकती है.
रामनगर से बांद्रा एक्सप्रेस की स्थिति
रामनगर से चलने वाली बांद्रा एक्सप्रेस मुंबई जाने वालों के लिए पसंदीदा ट्रेन बन चुकी है, लेकिन इसे हफ्ते में दो बार चलाने के प्रस्ताव को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. रेलवे अधिकारियों की ओर से कई कारण सामने आ रहे हैं, जिन पर विचार किया जा रहा है.
Tags: Indian railway, Local18FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed