गांव में उड़ी अफवाह तो चंट बहू ने किया ऐसा काम रोती रह गईं सास-ननद
गांव में उड़ी अफवाह तो चंट बहू ने किया ऐसा काम रोती रह गईं सास-ननद
UP News: बाराबंकी के गांव में कई दिनों से एक अफवाह उड़ रही थी. चंट बहू ने शैतानी दिमाग दौड़ाया और अपने घर में ही साजिश रच कर खेल कर दिया. महिला ने कुछ ऐसा किया कि सास-ननद रोती रह गईं. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी...
बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में पुलिस एक्शन मोड में है. शनिवार को पुलिस ने एक गांव में हुई चोरी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. यहां पुलिस ने घर में चोरी के मामले में उसी घर की बहू को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से चोरी के गहने और नकदी बरामद की गई है. उसे जेल भेज दिया है.
बाराबंकी के बड्डूपुर थाना इलाके में बीते दिनों चोरी की घटना हुई थी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी, पुलिस ने छानबीन के बाद उसी घर की बहू को गिरफ्तार कर लिया. जिसने अफवाहों का बाजार गर्म देख अपनी ननद और सास के जेवर चोरी कर अपने पास रख लिए थे. फिलहाल, महिला को जेल रवाना कर दिया गया है. पूरा मामला बड्डूपुर कोतवाली इलाके के गनेशपुर मजरे इटौंजा गांव है. यहां के रहने वाले प्यारेलाल के घर को बीते गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया.
यह भी पढ़ेंः Hardoi News: ‘जिन्नाद के जरिये बुलाता था…’ लड़की के साथ गंदी हरकतें करता था मुफ्ती, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
आरोप लगाया गया था कि चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे. चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया. भीतर रखे सोने चांदी के जेवरात और अलमारी में रखी नकदी चोरी कर ली. लेकिन सच्चाई यह थी कि बहू ने चोरों की अफवाह का फायदा उठाकर अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उसने अपनी सास और ननद के जेवर पर ही हाथ साफ कर दिया.
एएसपी दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण ने बताया कि थाना बड्डूपुर पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए ग्राम डेढ़ पसरी मजरे इटौंजा से पूनम देवी पत्नी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया. महिला के कब्जे से चोरी के जेवरात और छह हजार रुपये नकद बरामद किये गये. पूछताछ से पता चला कि महिला ने लालच में आकर अपनी ननद और सास के जेवरात और नकदी चोरी कर अपने बक्से में रख लिया थे. पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है.
Tags: Barabanki News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed