समूह की महिलाओं ने शुरू किया वाटर प्लांट महीने में हो रही है लाखों की कमाई

Parijat Water Plant: यूपी के बाराबंकी जिले में पारिजात वाटर प्लांट का संचालन महादेवा प्रेरणा महिला संकुल समिति द्वारा किया गया है. जहां पानी के केन, बोतल और पाउच तैयार किए जा रहे हैं. जहां समूह के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है. समूह की 4000 महिलाओं को लाभ मिल रहा है.

समूह की महिलाओं ने शुरू किया वाटर प्लांट महीने में हो रही है लाखों की कमाई
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन योजना से जुडी गांव की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं को आर्थिक मदद भी दी जा रही है. डीएम की पहल पर हुई शुरूआत बाराबंकी डीएम सत्येंद्र कुमार की पहल पर संकुल समूहों द्वारा शुरू किये गए आरओ वॉटर प्लांट से संकुल समूह में शामिल जिले की करीब 400 स्वंय सहायता समूह की 4000 दीदीयां आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन रही हैं. डीएम ने समूह द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों की ब्रांडिंग महाभारत कालीन वृक्ष पारिजात के नाम पर किया है. वाटर प्लांट का नाम रखा गया पारिजात जिले में पारिजात वाटर प्लांट का संचालन महादेवा प्रेरणा महिला संकुल समिति द्वारा 4 अगस्त को सूरतगंज के लोधौरा गांव में शुरू किया गया था. यहां पानी के केन के साथ बोतल और पाउच में तैयार किए जा रहे हैं. पारिजात वाटर बोतल की आपूर्ति पुरे जिले में की जा रही है. वाटर प्लांट का टर्नओवर महज एक माह में लाखों तक पहुंचने से समूह की दीदियों के साथ ही जिले के आला अधिकारी भी खासा उत्साहित हैं. महिलाएं बोलीं- हो रही है अच्छी आमदनी वहीं, काम कर रही समूह की महिलाओं ने बताया ऑरो वॉटर प्लांट लगने से हम लोगों को काम मिल रहा है, जिसमें हम पानी के केन बोतल पाउच तैयार करते हैं. जिसकी आपूर्ति सूरतगंज रामनगर महादेवा रानीगंज के साथ आसपास के क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाती है, जिससे उनकी अच्छी आमदनी हो जाती है. आज हम बहुत खुश हैं कि हमें घर बैठे काम मिल रहा है. 80 दुकानों पर हो रहा है पानी सप्लाई वहीं, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन ने बताया कि जो ऑरो प्लांट संचालित हो रहे हैं. इसकी विशेषता यह है कि यह वाटर प्यूरिफिकेशन 4 स्टेज पर होता है और बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है. अभी लोकल स्तर पर 70 से 80 दुकानों पर ये बांट रहे हैं. समूह से जुड़ी हैं 4 हजार महिलाएं इसके अलावा सीएलएफ के अंदर 4 से 5 समूह हैं, जिसमें 4000 महिलाएं उत्साहित हैं. इसमें होने वाली आय से जो लाभ होगा. इसका वितरण सब में होगा, जो लखपति दीदी बनाने का कार्यक्रम चल रहा है, उनके लिए प्रेरणा का बहुत बड़ा स्रोत बन गया है, जो पूरी तरह से जिला अधिकारी की प्रेरणा से बना है. 1 माह में हुई 1 लाख की आमदनी उन्होंने इस प्रोडक्ट का नाम पारिजात रखा है, जिससे आमदनी भी अच्छी हो रही है. करीब 1 महीने में 1 लाख की आमदनी की गई है. ये पानी बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है. जहां हर गांव में समूह सखी हैं, जो पानी हर जगह पहुंचाएंगी, जिससे जो कमीशन बनेगा. इससे कमजोर महिलाएं सशक्त बनेंगी. FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 17:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed